27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुई पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होनी है। पहले चरण की वोटिंग से 9 दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका है। पार्टी की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ बीजेपी में शामिल हो गई है।

2 min read
Google source verification
251.jpg

Former Congress MLA Kaminiba Rathod joined BJP today in Gandhinagar, Gujarat

Gujarat election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ ने पार्टी से बगावत कर दी है। वो आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। कामिनीवा राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट के लिए उनसे पैसे मांगे। कामिनीबा 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी थी, हालांकि 2017 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

आज गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में कामिनिबा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले उन्होंने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को लिखे पत्र में पार्टी के भी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी।

बीते दिनों उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कांग्रेस पर टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप भी मढ़ा था। मंगलवार को कामिनी बा राठौड़ गांधीनगर में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुईं। बीजेपी में शामिल होने के बाद कामिनी बा राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझसे टिकट के बदले एक करोड़ रुपए मांगे गए थे।

बता दें कि कामिनी बा राठौड़ 2012 के विधानसभा चुनाव में देहगाम विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। मगर 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के बलराज सिंह चौहान ने हरा दिया था। कामिनी इस बार के चुनाव के लिए भी कांग्रेस से टिकट चाहती थीं। उल्लेखनीय हो कि गुजरात में चुनाव दो चरण में होना है, पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को होगी। जिससे 9 दिन पहले कांग्रेस की पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें - 'कांग्रेस ने 70 साल में भाई को भाई से लड़ाया', गुजरात में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा