
Former Congress MLA Kaminiba Rathod joined BJP today in Gandhinagar, Gujarat
Gujarat election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ ने पार्टी से बगावत कर दी है। वो आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। कामिनीवा राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट के लिए उनसे पैसे मांगे। कामिनीबा 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी थी, हालांकि 2017 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
आज गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में कामिनिबा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले उन्होंने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को लिखे पत्र में पार्टी के भी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी।
बीते दिनों उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कांग्रेस पर टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप भी मढ़ा था। मंगलवार को कामिनी बा राठौड़ गांधीनगर में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुईं। बीजेपी में शामिल होने के बाद कामिनी बा राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझसे टिकट के बदले एक करोड़ रुपए मांगे गए थे।
बता दें कि कामिनी बा राठौड़ 2012 के विधानसभा चुनाव में देहगाम विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। मगर 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के बलराज सिंह चौहान ने हरा दिया था। कामिनी इस बार के चुनाव के लिए भी कांग्रेस से टिकट चाहती थीं। उल्लेखनीय हो कि गुजरात में चुनाव दो चरण में होना है, पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को होगी। जिससे 9 दिन पहले कांग्रेस की पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गई है।
Published on:
22 Nov 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
