5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह से नहीं हुई मुलाकात, नाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

Karnataka BJP: बीजेपी आलाकमान से नाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

2 min read
Google source verification
 former Deputy CM of Karnataka KS Eshwarappa announced to contest elections an independent Annoyed over not meeting Amit Shah

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी जहां अपने सांसदों का बेदर्दी से टिकट काट रही है। वहीं, कुछ नेता ऐसे भी है जो बीजेपी के लिए टेंशन का सबब बने हुए है। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता केएस ईश्वरप्पा निर्दलीय चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईश्वरप्पा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

कर्नाटक बीजेपी में सत्ता की चाबी एक परिवार के पास

बीजेपी आलाकमान से नाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, वहीं कर्नाटक बीजेपी में सत्ता की चाबी एक परिवार के पास है। पार्टी को उस परिवार से मुक्त किया जाना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ता आहत हैं, उन्हें इस कष्ट से जरूर राहत मिलनी चाहिए। मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा।" बता दें कि उन्होंने शिवमोग्गा सीट से येदियुरप्पा के बेटे और मौजूदा सांसद बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

अमित शाह से नहीं हो पाई मुलाकात

बता दें कि अमित शाह के साथ बैठक की मांग से पहले, ईश्वरप्पा ने स्पष्ट कर दिया था कि वह चुनाव लड़ने का अपना फैसला तब तक नहीं बदलेंगे जब तक कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे और राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को चुनाव से पहले नहीं बदला जाता। ईश्वरप्पा ने कहा कि उनकी लड़ाई राज्य में "एक परिवार द्वारा" पार्टी के नियंत्रण के खिलाफ है। इस मामले को लेकर वह अमित शाह से मिलना भी चाहते थे लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

कर्नाटक में 26 अप्रैल और 7 मई को है वोटिंग

कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बगावत के तेवर अभी नरम नहीं किए हैं। उन्होंने शिवमोग्गा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की जिद अभी तक नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, "अब कोई बातचीत नहीं होगी और वह अपनी लड़ाई को अंत तक ले जाएंगे और वह शिवमोग्गा से ही चुनाव लड़ेंगे।" गौरतलब है कि कर्नाटक में लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को 28 सीटों पर मतदान होगा। शिवमोग्गा में 7 मई को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: रेप के आरोप में कोर्ट सुनाने वाली थी सजा, आरोपी ने चंद घंटे पहले जेल में दे दी जान