30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI के पूर्व गवर्नर Shaktikanta Das को पीएम मोदी का प्रधान सचिव-2 किया गया नियुक्त

Shaktikanta Das: शक्तिकांत दास 2018 से 2014 तक आरबीआई के गवर्नर रहे। उन्हें चार दशकों में शासन के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 22, 2025

Shaktikanta Das

Shaktikanta Das

Shaktikanta Das: आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शक्तिकांत दास को पीएम मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। पूर्व आरबीआई गवर्नर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। वह दिसंबर 2018 में रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त किए गए थे और 10 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा वर्तमान में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

आदेश में क्या कहा गया

आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (सेवानिवृत्त) की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।

बीवीआर सुब्रह्मण्यम का बढ़ाया कार्यकाल

सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जो 24 फरवरी 2025 से शुरू होगा। बता दें कि 1987 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को फरवरी 2023 में दो साल के लिए नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था।

6 साल तक रहे RBI के गवर्नर

बता दें कि शक्तिकांत दास 2018 से 2014 तक आरबीआई के गवर्नर रहे। उन्हें चार दशकों में शासन के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। उन्होंने वित्त, कराधान, उद्योग, बुनियादी ढाँचे आदि के क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

पिछले साल हुए थे सेवानिवृत्त

बता दें कि शक्तिकांत दास पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए थे और उनके स्थान पर 1990 बैच के राजस्थान कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​को नियुक्त किया गया था, जिन्होंने वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के रूप में कार्य किया था।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price In India: पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें में आएगी कमी- केंद्रीय मंत्री का दावा