13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में बिहार के 4 कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर, मौत

बिहार के चार कुख्यात बदमाशों को दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मार गिराया है। मारे गए बदमाश किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

2 min read
Google source verification
gun

एनकाउंटर (फाइल फोटो)

दिल्ली में सुबह-सुबह बिहार के 4 बड़े बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने चारों बदमाशों को मार गिराया है। बदमाशों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मारे गए कुख्यात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने कहा कि यह मुठभेड़ बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला।

नेपाल तक फैला था नेटवर्क

इस गैंग का मुखिया रंजन पाठक था। जोकि सिग्मा एंड कंपनी के नाम से गैंग चलाता था। वह सीतामढ़ी और उसके आसपास के इलाकों में जघन्य वारदात को अंजाम देता था। गैंग का नेटवर्क नेपाल के तराई इलाकों में भी फैला हुआ था। रंजन पाठक ने सीतामढ़ी के कारोबारी की हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडिया के लोगों को भेजा था।

गैंग के दिल्ली में होने का मिला था इनपुट

बिहार पुलिस को राजन गैंग का दिल्ली में होने का इनपुट मिला था। इसके बाद बिहार पुलिस ने दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम से संपर्क किया। दिल्ली और बिहार पुलिस ने 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात लगभग 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस के देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें चारों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, गोलीबारी के दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अरविंद, SI मनीष और SI नवीन समेत 4 जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी।