19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Ajay के तहत भारतीयों को लेकर इजरायल से उड़ा चौथा विमान, विदेश मंत्री ने दी जानकारी

Operation Ajay Fourth flight: ऑपरेशन अजय के तहत 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथा विमान भारत के लिए रवाना हो चुका है।  

2 min read
Google source verification
 Fourth plane carrying 274 Indian flew from Israel under Operation Ajay


इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में भारत ने इजरायल में रहने वाले भारतीयों को वहां से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक तीन विमानों से 644 भारतीय नागरिक देश वापस आ चुके हैं। वहीं, 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथा विमान शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हो चुका है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री जयशंकर ने दी है।

इजरायल में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय

इजरायल में करीब भारतीय समुदाय के 18 हजार लोग रहते हैं। इजरायल और हमास में युद्ध शुरू होने के बाद भारत सरकार ने अपने उन नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। इधर, हमास और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष भारतीयों को जानकारी और सहायता प्रदान करने में मदद कर रहा है।

विदेश मंत्री ने दी जानकारी

तेल अवीव से जैसे ही 274 भारतीयों को लेकर चौथे विमान ने टेक ऑफ किया, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि ऑपरेशन अजय दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई। इजराइल से भारत के लिए रवाना होने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है।


शनिवार को ही पहुंची थी तीसरी फ्लाइट

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इस ऑपरेशन की तीसरी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इस विमान में 197 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें इजरायल से सुरक्षित वापस लाया गया। ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 644 लोगों को भारत लाया जा चुका है। वहीं, हमास और इजरायल के बीच में चल रहे युद्ध में अब तक 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं। वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फलस्तीनी भी मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया IOC के 141वें सत्र का उद्घाटन, भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई