
AAP Chief Arvind Kejriwal
Free Coaching: दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां इन चुनाव की तैयारी में लगी हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से मुख्यमंत्री जय भीम योजना (Jai Bheem Yoajana) को शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाती है। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान किया।
दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत यदि कोई गरीब या फिर मध्यम परिवार का छात्र सिविल सर्विस के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है किंतु घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं भर पाते ऐसे छात्रों को अब जय भीम योजना के तहत फ्री कोचिंग दिल्ली में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत कई सारी कंपटीटिव परीक्षा जैसे कि UPSC, NEET, PO, बैंकिंग, रेलवे (Railway) आदि की फ्री कोचिंग दी जाती है।
Published on:
29 Nov 2024 05:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
