scriptG-20 Summit Meeting in Kashmir: How India Failed Pakistan and China's Conspiracy | चीन की धौंस बेअसर : कश्मीर में G-20 समिट के लिए जुटी दुनिया, पाकिस्तान रह गया अकेला | Patrika News

चीन की धौंस बेअसर : कश्मीर में G-20 समिट के लिए जुटी दुनिया, पाकिस्तान रह गया अकेला

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2023 04:35:54 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

G-20 Summit in Kashmir: दुनिया के 20 ताकतवर देशों के संगठन जी-20 की मीटिंग आज से कश्मीर में हो रही है। इस मीटिंग में 17 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पाकिस्तान की साजिश और चीन की धौंस के बाद भी कश्मीर में मीटिंग करवाना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।

चीन की धौंस बेअसर : कश्मीर में G-20 समिट के लिए जुटी दुनिया, पाकिस्तान रह गया अकेला
चीन की धौंस बेअसर : कश्मीर में G-20 समिट के लिए जुटी दुनिया, पाकिस्तान रह गया अकेला

G-20 Summit in Kashmir: 'धरती का स्वर्ग' कहलाने वाले कश्मीर को लेकर भारत की आजादी के बाद से पाकिस्तान से विवाद चल रहा है। आतंकवाद के जरिए दशकों तक कश्मीर को लहूलुहान करने वाले पाकिस्तान इस मसले को यूएनओ सहित अन्य वैश्विक मंचों तक उठाया। लेकिन विवाद अब भी जारी है। अब इस साल जी-20 समूह का बॉस बनने के बाद जब भारत ने कश्मीर में जी-20 समिट की एक मीटिंग आयोजित करने की सोची तो पाकिस्तान ने विरोध किया। पाकिस्तान का साथ चीन के साथ-साथ कुछ और देशों ने भी दिया। लेकिन इन देशों के विरोध के बाद भी भारत कश्मीर में G-20 Summit कर रहा है। इस समिट के लिए कश्मीर में दुनिया के 17 ताकतवर देशों के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.