18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 डिनर में इन कलाकारों ने किया परफॉर्म, दुनिया को कराया विविध संगीत विरासत से परिचित

G20 Summit 2023: शनिवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस भव्य कार्यक्रम में भारत ने दुनिया के सामने अपनी विविध संगीत विरासत का प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकरों ने क्या कहा।

less than 1 minute read
Google source verification
g20_dinner_artist.jpg

G20 musical Dinner Performance

G20 Summit 2023: जी 20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु की तरफ से शनिवार को एक भव्य डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में विदेशी नेताओं समेत देश के कई दिगग्ज नेता भी शामिल थे। भारत ने इस समारोह में दुनिया के सामने अपनी विविध संगीत विरासत का प्रदर्शन किया। जिसमें पूरे भारत के पारंपरिक संगीत को मेहमानों के सामने प्रस्तुत किया गया।

हमारी संस्कृति 'पधारो म्हारे देस' और 'वसुधैव कुटुंबकम'

इस भव्य कार्यक्रम में वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट ने परफॉर्म किया। उन्होंने सामाचार एजेंसी एएनआई को अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “ "मुझे बहुत खुशी है कि हमारे भारत में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई देशों ने भाग लिया। राजस्थान और हमारे देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को इस कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया। हमारी संस्कृति 'पधारो म्हारे देस' और 'वसुधैव कुटुंबकम' है..."


[typography_font:14pt;" >जल तरंग कलाकार शशिकला दानी ने कही ये बात

इसके अलावा जल तरंग कलाकार विदुषी शशिकला दानी कहती हैं कि मैं जल तरंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हूं और यह जानना हमारे लिए वास्तव में खुशी का क्षण है कि हमारे जैसे कलाकारों को नए अवसर दिए जा रहे हैं। मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी देना चाहती हूं।" उनका कार्यक्रम बेहद सफल है. सरकार ने इतना बड़ा आयोजन किया है, इससे हमें बहुत बड़ा अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ब्राजील को मिली G20 प्रेसीडेंसी, समापन संबोधन में पीएम मोदी ने कही ये बात