
G20 Summit Traffic Update
Delhi Traffic Avisory : देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने 8 से 10 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी हो गई है। इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। जी-20 सम्मेलन के देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश यानी छुट्टियों की जाएंगी। तीन दिनों में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियों की घोषिणा की गई है। ट्रैफिक को लेकर भी दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक खास प्लैन तैयार किया है। इस दौरान बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ संवेदनशील जगहों पर एहतियातन धारा 144 भी लगाई है, यानी इन जगहों पर 4 से ज्यादा लोग एकसाथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
7 सितंबर से लागू ट्रैफिक डायवर्जन
G20 समिट को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर नई एडवाइजरी जारी की हैै। समिट के एक दिन पहले राजधानी की सड़कों पर 7 सितंबर से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगी। इस दौरान एंबुलेंस को लेकर डेडीकेटेड कंट्रोल रूम, वीआईपी मूवमेंट के लिए वर्चुअल हेल्प डेस्क जैसी खास व्यवस्था की गई है। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के एयरपोर्ट से होटल से आयोजन स्थल की ओर से आने जाने वाली सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
केवल जरूरी वस्तुओं के वाहनों को ही मिलेगी एंट्री
ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार 7 सितंबर की रात 12 बजे से दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों पर ट्रैफिक नियम लागू कर हो जाएगा। इस दौरान बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही प्रवेश मिलेगा।
ये 12 सड़कें आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानीवासियों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में बताया गया है कि आईटीसी मौर्या चाणक्यपुरी, द ताज चाणक्यपुरी, शांगरी ला होटल, क्लैरिजेज और इंपीरियल होटल के नजदीक के इलाके पूरी तरह से प्रतिबंध होंगे। यहां पर किसी तरह की आवाजाही नहीं हो सकेगी। यहां से आने जाने के लिए विशेष पास की जरूरत होगी।
1. दिल्ली गेट
2. बहादुरशाह जफर मार्ग
3. विकास मार्ग
4. जवाहरलाल नेहरू मार्ग
5. चमन लाल मार्ग
6. महाराजा रणजीत सिंह मार्ग
7. डीडीयू मार्ग
8. प्रगति मैदान
9. महात्मा गांधी मार्ग
10. आसिफ अली रोड
11. हनुमान सेतु
12. आईएसबीटी कश्मीरी गेट
कुछ मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद
ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस.एस. यादव ने राजधानीवासियों से अपील की है कि जी-20 समिट के दौरान सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो की मदद ले। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने के लिए भी मेट्रो का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। सुरक्षा इंतजामों के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- School-Bank Holiday: स्कूल और कॉलेजों की हुई छुट्टी, दिल्ली रहेगी तीन दिन बंद
Updated on:
30 Aug 2023 09:43 pm
Published on:
30 Aug 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
