
the beast
G20 summit Joe Biden's Car: G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ रहे हैं। उनके भारत आने से पहले से अमरीका से उनका ख़ुफ़िया सुरक्षा दस्ता और कारों का काफिला यहां आ चुका है। अमरीकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं, उनके साथ उनकी कार 'द बीस्ट' होती है। इस कार के अलावा अमरीकी राष्ट्रपति किसी अन्य कार में यात्रा नहीं कर सकते हैं। इससे पहले जब बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प भी जब भारत के दौरे पर आये थे, तब भी वह बीस्ट कार उनके साथ भारत आई थी। इस कार को हर लिहाज से दुनिया की सबसे सुरक्षित और मजबूत कार कहा जाता है। आइए जानते हैं कि द बिस्ट कार में क्या खूबियां हैं-
खासियत जानिए
द बिस्ट कार एल्यूमिनियम और सेरिमिक धातु से बनाई जाती है। इसकी लेंथ 18 फिट है। यह एक लिमोजिन कार है। इसे बनाने में 8 इंच मोटे धातु का इस्तेमाल किया जाता है। इस कार की बनावट इतनी मजबूत होती है कि इस पर बम धमाके का कोई असर नहीं होता है। मात्र 15 सेकेंड में यह कार जीरो से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। दुनिया के सबसे बेहतरीन कार ड्राइवरों इसे ड्राइव करते हैं। उन्हें विशेष प्रकार कि ट्रेनिंग दी जाती है। इस कार को चलाने वाले ड्राइवर को कई प्रकार के परीक्षणों से गुजरना होता है।
दरवाजा छूने पर लगता है करंट
इतनी सारी खासियत होने के बावजूद अगर कोई हमलावर ‘द बीस्ट’ के करीब पहुंच भी जाएगा, तो भी वह दरवाजे को खोलने में कामयाब नहीं हो पाएगा। क्योंकि इस हैंडल को छूते ही उसे करीब 120 वोल्ट जैसा जोरदार करंट लगेगा। इस कार को सिर्फ वो लोग ही बिना किसी दिक्कत से टच कर सकता है जिसे परमिशन मिली हो। कार के अंदर लगे स्विच फ्लिप से हमलावर को झटका लगता है। इसका इलेक्ट्रिक शॉक सिस्टम कार में इनस्टॉल 12 वोल्ड बैटरी पावर को 120 वोल्ट करंट में बदल देता है, जिसे सीधे तांबे के तार के माध्यम से दरवाजे के हैंडल में सप्लाई कर देता है।
राष्ट्रपति को नहीं है शीशे खोलने तक की इजाजत
किसी भी हमला को रोकने के लिए बीस्ट कार के शीशे 5 इंच मोटे होते हैं। जब अमरीकी राष्ट्रपति इस कार में बैठे होते हैं तब उन्हें शीशे या दरवाजे खोलने की अनुमति नहीं होती है। इस कार में शॉटगन भी लगी होती है, जिसे ड्राइवर चला सकता है। यह बीस्ट कार किसी भी प्रकार की रासायनिक, गोला-बारूद और मिसाइल हमले को झेलने में सक्षम है। हर परिस्थिति में यह कार उसी गति से भागेगी। यह कार अपने स्थान से कई सौ मीटर कि दूरी पर लगे विस्फोटक को पहचान लेती है।इस कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप वाला खून भी पर्याप्त मात्रा में रखा जाता है, जिसका किसी भी विपरीत परिस्थिति में उपयोग किया जा सके।
Published on:
08 Sept 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
