
PM Modi to Biden use black vehicles
G20 Summit pm modi to Biden Car: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए देश की राजधानी दिल्ली में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच गए है। इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए खानपान और आवागमन से लेकर चाकचौबंद सुरक्षा तक सरकारी और निजी एजेंसियां काफी दिनों से तैयारियों में जुटे थे। किसी भी देश के लिए उसके चीफ की सुरक्षा सबसे बड़ी बात होती है। पीएम से लेकर राष्ट्रपति की सुरक्षा और उनकी यात्रा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली गाड़ियों को बेस्ट क्वालिटी का माना जाता है।
ब्लैक कार से ही क्यों चलते हैं पीएम मोदी से लेकर बाइडेन तक
अमरीकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने से पहले ही उनकी हाईटेक कार 'द बीस्ट' दिल्ली पहुंच गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, फ्रांस के इमैनुएल मैंक्रॉ और जो बाइडेन तक ज्यादातर राष्टप्रमुख काले रंग की कार से ही चलते हैं। आइए जानते है इसके पिछले की वजह...
कई फीचर्स लैस होती हैं काले रंग गाड़ी
ऑटोमोबाइल कंपनियां काले रंग की कार खूब बनाती हैं। बाजार में इनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है और इन्हें खरीदने के अधिक पैसे खर्च करने पड़ते है। काफी समय पहले सही ऑटोमोबाइल कंपनियां इस रंग का इस्तेमाल शुरू कर दी थी। मौजूद समय में सभी देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति काले रंग की कार का ही इस्तेमाल करते हैं।
ताकत और अधिकार का प्रतीक
चूंकि काला रंग मनोविज्ञान और शक्ति के साथ ही कई गुणों को प्रदर्शित करता है। यह कलर ताकत और अधिकार को भी दिखाता है। संयुक्त राज्य अमरीका (USA) के राष्ट्रपति और बाकी नेता काले रंग के उचित प्रतिनिधित्व के कारण अमरीकी सरकार विशेष तौर से राष्ट्रपति और एस्कॉर्ट ब्लैक कलर की कार से ही चलते है। दुनिया ज्यादातर देशों में प्रेसीडेंशियल व्हीकल्स ब्लैक ही रखा जाता है।
किस राष्ट्राध्यक्ष ने इस्तेमाल कीं दूसरे रंग की कार
अमरीका के राष्ट्रपति रहे ड्वाइट डी. आइजनहावर इस मामले में अपवाद माने जाते हैं। साल 1953 में एक उद्घाटन परेड के दौरान राष्ट्रपति आइजनहावर पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के साथ एक सफेद 1953 कैडिलैक एल्डोरैडो कंवर्टिवल कार में सवार हुए थे। ये कार उन्हें जनरल मोटर्स की ओर से उपहार में दी गई थी।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: पीएम मोदी बोले- विश्व में विश्वास का संकट, दुनिया को दिया 'सबका साथ-सबका विकास' वाला मंत्र
फिलीपींस में सफेद या सिल्वर कलर होता है इस्तेमाल
फिलीपींस में कई बार राष्ट्राध्यक्ष सफेद या सिल्वर रंग की कार की सवारी करते हैं। राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे 1953 में एक सफेद 1953 फोर्ड कन्वर्टिबल पर सवार होकर एक कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए गए थे। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने 1965 में एक कार्यक्रम के दौरान 1962 कैडिलैक फोर-डोर कंवर्टिवल कार का इस्तेमाल किया था। आधिकारिक कामकाज या घूमने के लिए दूसरे देश में काली लिमोज़ीन में सफर करते हैं।
यह भी पढ़ें- G20 summit संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट, डिफेंस और स्पेस डील, पीएम मोदी-बाइडेन के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई बात
यह भी पढ़ें- G20 Summit: जी20 समिट शुरू, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Published on:
09 Sept 2023 03:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
