राष्ट्रीय

PM मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों के साथ की हाई-लेवल मीटिंग, 2040 तक चांद भेजा जाएगा इंसान

Gaganyaan Mission: गगनयान मिशन से पहले पीएम मोदी ने इसरो प्रमुख और वैज्ञानिकों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों के भविष्य की रूपरेखा के बारे में भी जाना।

less than 1 minute read
PM Modi held a meeting with ISRO

इसरो चंद्रयान की ऐतिहासिक सफलता के बाद गगनयान मिशन की तैयारियों में जुट गया है। इन तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों के भविष्य की रूपरेखा के बारे में भी बातचीत की।

21 अक्टूबर को लांच होगा TV-D1 Flight Test

बैठक में ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (HLVM3) के 3 अनक्रूड मिशनों समेत लगभग 20 प्रमुख परीक्षणों की योजना बनाई गई है। बता दें कि इसरो 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे क्रू एस्केप सिस्टम टेस्ट व्हीकल की पहली प्रदर्शन उड़ान को श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्चपैड लांच करेगा।

ISRO प्रमुख ने कही ये बात

पीएम मोदी के साथ बैठक खत्म होने के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, ‘आज मैं ग्रामीण विकास मंत्रालय आया जहां भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर) और इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनएसआरसी) के बीच यह देखने के लिए एक समझौता ज्ञापन हुआ कि वाटरशेड विकास घटक 2.0 कैसे शुरू किया जाए। यह विशेष रूप से भू-स्थानिक सूचना प्रणालियों, जीआईएस उपकरणों को देख रहा है ताकि बंजर भूमि के पुनर्ग्रहण के लिए हो रहे हस्तक्षेप के प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सके।’
यह भी पढ़ें: एक बार फिर फ्लाइट में महिला के साथ गंदी हरकत, बेंगलुरु से पुणे जा रहा था विमान

Updated on:
17 Oct 2023 04:06 pm
Published on:
17 Oct 2023 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर