ट्रेन में कुल 22 कोच थे
रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गांधीधाम से पुरी जा रही ट्रेन संख्या 12993 के पेंट्री कार में सुबह 10.35 बजे आग लगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच थे, जिसमें 13वां कोच पेंट्री कार था। महाराष्ट्र के नंदूरबार रेलवे स्टेशन के पास आग लगी थी।
सभी यात्री सुरक्षित
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
#UPDATE | Fire extinguised in the pantry car of 12993 Gandhidham-Puri Express at Nandurbar station in Maharashtra; coach detached: Western Railway pic.twitter.com/lFT5MZdqdn
— ANI (@ANI) January 29, 2022
तुरंत पाया गया आग पर काबू
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि गांधीधाम (गुजरात) से पुरी (ओडिशा) जा रही थी। उन्होंने कहा कि पश्चिम रेलवे के अधिकारियों, स्थानीय दमकल विभाग और ट्रेन के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाया और आग की लपटों को आसपास के डिब्बों में फैलने से रोकने के लिए प्रभावित पेंट्री कार को अलग कर लिया।
देश में 15 से 18 साल की उम्र वाली 60 फीसदी आबादी को लग चुकी है कोरोना की पहली खुराक: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
घटना के बाद यात्रियों में दहशत
ठाकुर ने बताया कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और स्थानीय स्तर पर आग पर थोड़ी देर बाद काबू पा लिया गया। स्थानीय चश्मदीदों ने दावा किया कि यात्रियों में दहशत थी क्योंकि जलती हुई पेंट्री कार से धुआं वातानुकूलित डिब्बों में घुस गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि आग की लपटों से कोई अन्य बोगियां भी प्रभावित हुईं या नहीं।