
झारखंड से एक नाबालिग आदिवासी युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। लड़की क्रिसमस की रात को चर्च से अपने दोस्त के साथ हॉस्टल लौट रही थी। इस दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना सामने आने बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक महिला आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक महिला समेत 4 लोगों गिरफ्तार
रात तक हॉस्टल न पहुंचने पर युवती के परिजनों को हॉस्टल प्रबंधन ने इसकी सूचना दी। परिजनों ने पहले स्वयं स्थिति जानने का प्रयास किया, लेकिन जब वे कुछ नहीं पता कर सके तो उन्होंने इसकी जानकारी तपकारा थाने में दी । इस बीच, लड़की ने अपने घर पहुंच गई। इसके बाद वो अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा और वारदात में शामिल तीन युवकों, अरबाज खान, शहबाज खान, और हसनैन उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की मदद के आरोप में तनीषा परवीन उर्फ गुड़िया भी गिरफ्तार की गई है। थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वाट्सएप पर सेलेक्ट होती थीं लड़कियां, UPI से ली जाती थी पेमेंट, दिल्ली में देह व्यापार का भंड़ाफोड़
Updated on:
28 Dec 2023 06:16 pm
Published on:
26 Dec 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
