26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Crime: पहले टारगेट को बोलते हैं नमस्ते, फिर कर देते हैं कंगाल, पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपी

Namaste Gang: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को लूटने से पहले उन्हें 'नमस्ते' बोलते थे। तीन दिन पहले ही इन आरोपियों ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 04, 2022

Gang that greeted victims with Namaste before robbing them , arrested in Delhi

Gang that greeted victims with Namaste before robbing them , arrested in Delhi

लूटपाट और चोरी के लिए अपराधी नए नए तरीके अपनाते हैं तो कुछ अजीबोगरीब नाम से अपना गैंग चलाते हैं। एक ऐसे ही गैंग ने दिल्ली में आतंक मचा रखा है। इनका स्टाइल ऐसा है कि पीड़ित के लिए समझना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर उसके साथ कब कैसे क्या हो गया। इस गैंग का नाम है नमस्ते गैंग जो पहले अपने टारगेट को नमस्ते बोलता है और फिर उसे कंगाल बना देता है। इस गैंग से जुड़े दो आरोपियों को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस और नमस्ते गंगे के सदस्यों के बीच गुरुवार को शाहदरा इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "इनमें से एक आरोपी के पैर में गोली गली है। तीन दिन पहले हुई लूटपाट में दोनों ही आरोपी शामिल थे। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

पुलिस के अनुसार इस गैंग के सदस्य सुबह वॉक पर जाने वाले लोगों को फके 'नमस्ते' कहते थे और फिर उन्हें लूटते थे। मंगलवार की सुबह इस गैंग ने शाहदरा जिले में तीन जगहों पर स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान अफजल (32) और शाहिद (43) के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी अफजल को पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़े- प्रोफेसर की शर्मनाक करतूत, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें, डिमांड पूरी नहीं करने पर देता था करियर बर्बाद करने की

पुलिस ने कहा, "मुठभेड़ के बाद अफजल और शाहिद को पकड़ लिया गया था। वे लूट से पहले और बाद में अपने लक्ष्यों को 'गुड मॉर्निंग' कहकर ग्रीट करते थे।"

शाहदरा पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने आज सुबह 4:00 बजे जाल बिछाया जब जानकारी मिली कि ये आरोपी विवेक विहार के विवेकानंद कॉलेज क्षेत्र में काम करते हैं। आज सुबह जब वे गाजियाबाद की ओर से आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें पीछे हटने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने फायरिंग की।