
अजरबैजान से पकड़ाए सचिन बिश्नोई की क्राइम कुंडली
Gangster Sachin Bishnoi: पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित देश के आधा दर्जन राज्यों में क्राइम का बड़ा गैंग ऑपरेट करने वाले लॉरेंस बिश्नोई का खास शार्गिद सचिन बिश्नोई आखिरकार भारतीय जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ ही गया। एक अगस्त को सचिन बिश्नोई को भारत से 3700 किलोमीटर दूर अजरबैजान से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया। सचिन बिश्नोई को भारत लाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारी सचिन बिश्नोई से पूछताछ कर रहे हैं। भारतीय जांच एजेंसी सचिन बिश्नोई को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताती है। इसके अलावा उसपर कई मामले दर्ज है। यहां जानिए सचिन बिश्नोई की पूरी क्राइम कुंडली।
2021 में मोहाली में हुई थी विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या
विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा की 7 अगस्त, 2021 को मोहाली में एक पार्किंग स्थल पर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संगठन (एसओपीयू) के उपाध्यक्ष के रूप में सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के दौरान गैंगस्टरों का समर्थन किया था और उन्हें पनाह दी थी।
लॉरेंस से भी पूछताछ कर चुकी हैं टीम
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सचिन बिश्नोई को मंगलवार को अजरबैजान से भारत प्रत्यर्पित किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए अजरबैजान की यात्रा की थी। इसके बाद सचिन का प्रत्यर्पण किया गया। उसके मामा और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जिससे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की थी, ने भी आरोप लगाया था कि मूसेवाला विक्की की हत्या में शामिल था, जिससे उनके बीच प्रतिद्वंद्विता भड़क गई थी।
सचिन बिश्नोई के खिलाफ जारी है रेड कॉर्नर नोटिस
सचिन बिश्नोई पंजाब में दो हमलों और दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में जबरन वसूली के एक मामले में भी वांछित है, तीनों मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए हैं। उसने विदेश भागने के लिए न केवल अपने नाम बल्कि पिता का नाम और घर का पता भी गलत बताया था। उसके पिता का असली नाम शिवदत्त है। लेकिन उसके पास जब्त पासपोर्ट में पिता का नाम भीम सेन दर्ज है।
यह भी पढ़ें - अजरबैजान से भारत लाया गया सचिन बिश्नोई, दुबई से रची थी मूसेवाला मर्डर की साजिश
Updated on:
02 Aug 2023 07:21 am
Published on:
01 Aug 2023 08:31 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
