scriptgangster sukhdool singh Killed Fled To Canada In 2017 On Forged Passport | निज्जर के साथी अर्श डल्ला का राइट हैंड था गैंगस्टर सुक्खा, जाली पासपोर्ट पर 2017 में भागा था कनाडा, उसके बाद... | Patrika News

निज्जर के साथी अर्श डल्ला का राइट हैंड था गैंगस्टर सुक्खा, जाली पासपोर्ट पर 2017 में भागा था कनाडा, उसके बाद...

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 02:48:46 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Khalistani Gangster Sukhdool Singh : कनाडा में भारत से फरार हुए एक और गैंगस्टर को मौत के घाट उतार दिया गया है। पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की कनाडा के विनिपेग सिटी में हत्या कर दी गई।

Khalistani Gangster Sukhdool Singh
Khalistani Gangster Sukhdool Singh

Khalistani Gangster Sukhdool Singh : कनाडा में भारत से फरार हुए एक और गैंगस्टर को मौत के घाट उतार दिया गया है। पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की कनाडा के विनिपेग सिटी में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुक्खा को लगभग 15 गोलियां मारी गईं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने गैंगस्टर से आंतकवादी बने सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके की हत्या जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस ने फेसबुक पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट डाली गई है। इससे पहले 19 जून को सरे में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.