अपराध में कौन शामिल?
बताया जा रहा है की अपराध में मुख्य रूप से गोवा से बाहर के लोग शामिल है। गोवा में देखा गया है कि अपराध जगत में प्रवासियों की भागीदारी अधिक है। गोवा में कई अपराधों में उत्तर भारत के कई लोग शामिल हैं। इस बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वेरिफिकेशन का लिया फैसला
वहां की सरकार ने किराएदारों के वेरिफिकेशन को लेकर सख्त फैसला लिया है। इसलिए किराएदार रखने वाले मकान मालिकों को 10 दिनों के अंदर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर आवेदन करना होगा। साथ ही किराएदार वेरिफिकेशन आवेदन और किराएदार के बारे में जानकारी पुलिस को देनी होगी। यह अपील गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा की जनता से की है।
क्या होगी सजा?
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने चेतावनी दी है कि 1 से 10 अक्टूबर तक घर किराए पर देने वाले मकान मालिकों को किराएदार का सत्यापन कराना होगा और नजदीकी पुलिस स्टेशन में फॉर्म जमा कराना होगा। ऐसा न करने पर उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।