30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adani Group Share: गौतम अडानी ग्रुप के धराशायी हुए सभी शेयर, नए आरोपों से निवेशकों में हड़कंप

Adani stocks fall: संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) द्वारा लगाए गए ताजा आरोपों के अडानी समूह द्वारा खंडन के बावजूद गुरुवार सुबह के सौदों के दौरान अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। अडानी ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर भारी गिरावट देखी जा रही है।

2 min read
Google source verification
Adani Group Share

Adani Group Share

Adani Group Share: संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) द्वारा लगाए गए ताजा आरोपों के अडानी समूह द्वारा खंडन के बावजूद गुरुवार सुबह के सौदों के दौरान अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। आज शेयर बाजार खुलने की घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर अडानी समूह के सभी शेयर लाल क्षेत्र में फिसल गए। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है।


बाजार खुलते ही धराशायी हुए ग्रुप के सभी शेयर

सुबह के सौदों के दौरान अदानी पावर के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि अदानी ट्रांसमिशन के शेयर की कीमत सुबह के शुरुआती सत्र में 3.3 प्रतिशत तक गिर गई। गुरुवार के सौदों के दौरान अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी टोटल गैस में 2.25 प्रतिशत की गिरावट आई।

ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

अडानी समूह की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह 10.15 बजे यह 3.94 परसेंट की गिरावट के साथ 2414.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ-साथ अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एनडीटीवी, अंबूजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। अडानी पावर, अडानी पावर सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन के शेयरों में तीन फीसदी गिरावट आई है।

किस शेयर में कितनी गिरावट

अडानी पावर - अडानी पावर के शेयर 4.58% गिरकर 313.35 रुपये पर पहुंच गए थे।
अडानी ग्रीन एनर्जी - अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.35% गिरकर 805.05 रुपये पर पहुंच गए थे।
अडानी एंटरप्राइजेज-
शुरुआती कारोबार में 4.3% गिरकर 2403.60 रुपये पर पहुंच गए थे।
अडानी ग्रीन सॉल्यूशन - अडानी ग्रीन सॉल्यूशन के शेयर 4% गिरकर 626.40 रुपये पर पहुंच गए।
अडानी पोर्ट - अडानी पोर्ट के शेयर 2.81% गिरकर 795.95 रुपये पर पहुंच गए।
अडानी विल्मर - अडानी विल्मर के शेयर 1.8% गिरकर 362 रुपये पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें- Petrol-diesel prices: गैस सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल के घटेंगे दाम, सरकार ने कर ली बड़ी तैयारी

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी को 1.44 लाख करोड़ का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर फिसले गौतम अडानी

Story Loader