
Jagannath Rath Yatra में 40 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। ANI
उद्योगपति Gautam Adani अपने परिवार के साथ पुरी में Jagannath Rath Yatra में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी प्रीति अडानी और बेटा करन अडानी भी Jagannath Rath Yatra में सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना भी की। अडानी परिवार ने मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को बनाने में भी मदद की।
9 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में अडानी परिवार श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन की मदद भी करेगा। ओेडीशा के पुरी में हर साल होने वाली इस यात्रा में लाखों लोग पहुंचते हैं। अडानी फाउंडेशन यात्रा में श्रद्धालुओं को खाना बांटने से लेकर पानी पिलाने तक में योगदान कर रहा है। इसमें उसकी मदद स्थानीय लोग भी कर रहे हैं।
अडानी फाउंडेशन ने इससे पहले प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले में भी बड़ा योगदान किया था। उसने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाना बटवाने से लेकर दूसरे कामकाज में मदद की थी। 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाली Jagannath Rath Yatra में अडानी ग्रुप ने 40 लाख लोगों को भोजन और पानी देने की व्यवस्था की है।
Jagannath Rath Yatra में अडानी फाउंडेशन के इस सेवा अभियान पर नेटीजन भी अपनी राय दे रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने फाउंडेशन के शिविर के वीडियो पर पोस्ट किया-श्रद्धालुओं की सेवा कर अच्छा काम कर रहे हैं।
Updated on:
28 Jun 2025 07:03 pm
Published on:
28 Jun 2025 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
