5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagannath Rath Yatra में पहुंचे Gautam Adani, 40 लाख लोगों को कराएंगे भोजन

Jagannath Rath Yatra 8 जुलाई तक चलेगी। इसमें अडानी फाउंडेशन सहयोग कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jagannath Rath Yatra

Jagannath Rath Yatra में 40 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। ANI

उद्योगपति Gautam Adani अपने परिवार के साथ पुरी में Jagannath Rath Yatra में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी प्रीति अडानी और बेटा करन अडानी भी Jagannath Rath Yatra में सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना भी की। अडानी परिवार ने मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को बनाने में भी मदद की।

9 दिन तक चलेगी Jagannath Rath Yatra

9 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में अडानी परिवार श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन की मदद भी करेगा। ओेडीशा के पुरी में हर साल होने वाली इस यात्रा में लाखों लोग पहुंचते हैं। अडानी फाउंडेशन यात्रा में श्रद्धालुओं को खाना बांटने से लेकर पानी पिलाने तक में योगदान कर रहा है। इसमें उसकी मदद स्थानीय लोग भी कर रहे हैं।

महाकुंभ मेले में भी बड़ा योगदान किया था

अडानी फाउंडेशन ने इससे पहले प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले में भी बड़ा योगदान किया था। उसने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाना बटवाने से लेकर दूसरे कामकाज में मदद की थी। 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाली Jagannath Rath Yatra में अडानी ग्रुप ने 40 लाख लोगों को भोजन और पानी देने की व्यवस्था की है।

सेवा अभियान पर नेटीजन भी अपनी राय दे रहे

Jagannath Rath Yatra में अडानी फाउंडेशन के इस सेवा अभियान पर नेटीजन भी अपनी राय दे रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने फाउंडेशन के शिविर के वीडियो पर पोस्ट किया-श्रद्धालुओं की सेवा कर अच्छा काम कर रहे हैं।