1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी ने मांगा संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा, मिलेंगे इतने हजार करोड़ रुपये

गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने फैमिली सेटलमेंट में 75 प्रतिशत संपत्ति की मांग की है। जो लगभग 9,000 करोड़ रुपये है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam singhania with his wife nawaz modi

देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक की खबरों के बाद गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत मांगा है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने दो बेटी निहारिका, निसा और स्वयं के लिए कथित तौर पर लगभग 9000 करोड़ की रुपये की मांग की है। बता दें कि गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति 11,660 करोड़ रुपये की है।

ये लोग देंगे कानूनी सलाह

बता दें कि रेमंड समूह के पास पहले से कई ट्रस्ट मौजूद हैं इनमें जेके. ट्रस्ट और श्रीमती सुनीतिदेवी सिंघानिया हॉस्पिटल ट्रस्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं,जिनके पास रेमंड लिमिटेड का 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष को सलाह देने और तलाक समझौता को सुलझाने के लिए कानूनी जानकारी लोगों की मदद ली जाएगी। खेतान एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर गौतम सिंघानिया को सलाह देंगे, जबकि पत्नी नवाज मोदी की ओर से मुंबई स्थित एक लॉ फर्म रश्मिकांत की उम्मीद है।