
देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक की खबरों के बाद गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत मांगा है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने दो बेटी निहारिका, निसा और स्वयं के लिए कथित तौर पर लगभग 9000 करोड़ की रुपये की मांग की है। बता दें कि गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति 11,660 करोड़ रुपये की है।
ये लोग देंगे कानूनी सलाह
बता दें कि रेमंड समूह के पास पहले से कई ट्रस्ट मौजूद हैं इनमें जेके. ट्रस्ट और श्रीमती सुनीतिदेवी सिंघानिया हॉस्पिटल ट्रस्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं,जिनके पास रेमंड लिमिटेड का 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष को सलाह देने और तलाक समझौता को सुलझाने के लिए कानूनी जानकारी लोगों की मदद ली जाएगी। खेतान एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर गौतम सिंघानिया को सलाह देंगे, जबकि पत्नी नवाज मोदी की ओर से मुंबई स्थित एक लॉ फर्म रश्मिकांत की उम्मीद है।
Updated on:
20 Nov 2023 07:29 pm
Published on:
20 Nov 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
