scriptLok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी | Gazette notification issued for the fourth phase of Lok Sabha elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी

Lok Sabha Elections 2024:आम चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। चौथे चरण में 10 राज्यों 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कराया जाएगा।

नई दिल्लीApr 18, 2024 / 11:13 am

Akash Sharma

 Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह अधिसूचना जारी की। आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण की सभी 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। अधिसूचना होने के बाद अब 25 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही यदि कोई उम्मीदवार चाहे तो वह 29 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकता है। नामांकन वापस लेने के लिए 29 अप्रैल आखिरी तारीख होगी।

चौथे चरण में इन राज्यों में होना है चुनाव 

चौथे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सभी 102 सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया। आखिरी व सातवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।

Home / National News / Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो