29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: जर्मन सिंगर ने गाया ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफ, लोगों ने लिखा ‘जय श्री राम’

Ram Mandir: जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन 'राम भजन' गाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
German singer Cassandra May Spitmann

German singer Cassandra May Spitmann

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इसको लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। विदेशों में रहने वाले हिंदू अपने अपने तरीके से इस दिन को मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन ने राम भजन गाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिंगर 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके गाने पर प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि ‘इनमें भी राम बसते हैं।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'जय श्री राम', एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भगवान राम आप पर अपनी कृपा बनाए रहें।’

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने की थी तारीफ

कैसेंड्रा ने कुछ दिनों पहले 'शिव पंचाक्षर स्त्रोतम' और 'जगत जाना पालम' गाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन की अपने मन की बात कार्यक्रम में तारीफ कर चुके हैं। सितंबर 2023 में उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में 21 साल की जर्मन सिंगर कैसेंड्रा का जिक्र किया था। वे आंखों से देख नहीं सकतीं। ।

पीएम ने कैसेंड्रा की आवाज में गाए गए इन गानों को अपने कार्यक्रम में शामिल किया था। उन्होंने कहा था, इतनी सुरीली आवाज… और आपकी आवाज हर शब्द हर भावनाओं को दर्शाती है। हम ईश्वर के प्रति उनकी आस्था को भी महसूस कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है।

Story Loader