
Diwali Festival Offers
नई दिल्ली। दीपावली भारत में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है। कार्तिक मास की अमावस्या को मनाए जाने वाला दीपावली का त्यौहार हिंदुओं के लिए एक पावन और बड़ा दिन होता है। हालांकि दीपावली से जुड़े पर्व 5 दिन तक मनाए जाते हैं। ऐसे में इस शुभ अवसर पर लोग अपने लिए नए और ज़रूरी सामान की जमकर शॉपिंग करते हैं। दीपावली के अवसर पर बाज़ारों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। पर आज के इस ऑनलाइन दौर में जहां इंटरनेट पर हर चीज़ उपलब्ध है, ऐसे में दीपावली के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग भी बहुत ज़्यादा होती है। इसी के चलते सभी बड़ी और छोटी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ग्राहकों को लुभाने और अपनी सेल बढ़ाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स देते हैं। इन ऑफर्स का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक शॉपिंग करते हुए बड़े ब्रांड्स और अपनी ज़रूरत के सामान पर बड़े डिस्काउंट पा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, कपड़ो, गिफ्ट्स, मिठाइयां, खाने-पीने का सामान, घर की ज़रूरत का सामान और अन्य कई चीज़ों पर ऑनलाइन शॉपिंग में आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं।
आइए एक नज़र डालते है इस दीपावली पर मिलने वाले कुछ आकर्षक ऑनलाइन ऑफर्स पर
अमेज़न पर ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स
जियोमार्ट पर ऑफर्स
शॉपक्लूज़ पर ऑफर्स
मिंत्रा पर ऑफर्स
इसके अलावा ज़ोमैटो, स्विगी, स्नैपडील, ग्रोफर्स, बिग बास्केट आदि पर भी दीपावली के शुभ अवसर पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध हैं।
Published on:
01 Nov 2021 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
