वीडियो में अधिकारी एक खुले हुए दुकान का लाइसेंस कैंसिल कहने के लिए भी कहते हैं। अधिकारी ने कहा- "मैडम इनका नाम नोट कीजिए, लाइसेंस इनका कैंसिल करिए…। तुम्हारे चलते अपनी नौकरी गवां दें हम?" जानकारी के मुताबिक, मेयर के निर्देश पर ये आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा- "आदेश हर साल जारी किया जाता है और प्रतिबंध केवल नवरात्रि के दौरान होता है।"UP के जिला गाजियाबाद में सभी मीट शॉप और नॉनवेज होटल 9 दिन (नवरात्रि) के लिए बंद करा दिए गए हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर कह रहे हैं- "अगर दिख गया न तो बुलडोजर चलवा दूंगा"#Ghaziabad https://t.co/7vjQw9o7G5 pic.twitter.com/abVkBnmvnM
— Sachin Gupta (@sachingupta787) April 2, 2022
दो से अधिक बच्चे वाले शिक्षकों को भेजा गया नोटिस, सरकार ने पूछा क्यों पैदा किए तीन बच्चे
आपको बता दें, इससे पहले लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने त्योहारों के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने की कई अपीलें की थीं। गुरुवार को विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके क्षेत्र में कई रेस्टोरेंट खुले में मीट बेच रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बीमारी के किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था। तो वहीं इससे ठीक पहले ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पुलिस बल के साथ एक विशेष अभियान चलाया था। निरीक्षण के दौरान सेनेट्री ऐंड हाइजीनिक कन्डीशन एवं अन्य मानकों का अनुपालन ना करने वाले और अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।Meat and liquor are different, they can't be equated with each other. It's related to religious sentiments. It happens everytime that during Navratri raw meat can't be sold in vicinity of temple: Asha Sharma, Mayor, Ghaziabad pic.twitter.com/zKYQLcX3ZC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2022