
गोवा DIG ने की बदसलूकी तो युवती ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर IPS ऑफिसर सस्पेंड
IPS Officer Misbehave Girl: जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, उसी के एक सीनियर ऑफिसर पर लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है। हैरान करे वाली इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है। खाकी को शर्मसार करने वाला यह मामला गोवा से आया है। गोवा के आईपीएस अधिकारी ए कोआन पर छेड़खानी का आरोप लगा है। बताया जाता है कि नशे में धुत होकर गोवा डीआईजी ए कोआन ने एक पब में महिला के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद महिला ने आईपीएस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। यह घटना गोवा के कलंगुट के स्थित एक पब में हुई। अब घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने पर गोवा डीआईजी को सस्पेंड कर दिया गया है।
दिल्ली से गोवा घूमने आई लड़की के साथ बदसलूकी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली की लड़की गोवा घूमने आई थी। इसी दौरान एक पब में आईपीएस ए कोआन से उसकी बहस हुई। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में एक महिला को डीआईजी के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पब के बाउंसर महिला को डीआईजी के पास जाने से रोक रहे हैं। महिला आईपीएस को थप्पड़ मारती और उनके ऊपर चिल्ला रही है।
पहले मामले को दबाने की हुई कोशिश
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण शुरुआत में दबाया गया। पुलिस ने महिला पर दबाव बनाया, इसलिए उसने शिकायत नहीं की। लेकिन मामला तब लीक हुआ जब इसका वीडियो सामने आ गया। वीडियो सामने आने के बाद राजनीति हुई, तब एक्शन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ए कोआन 1 से 14 अगस्त तक चिकित्सा अवकाश पर थे। वह वास्को में रह रहे थे। वास्को से लगभग 40 किलोमीटर दूर कलंगुट के पब में वह पहुंचे। यहां उन्होंने शराब पी। फिर लड़की के साथ बदसलूकी की।
यह भी पढ़ें - गोवा सरकार का बड़ा कदम, किराए पर टूरिस्टों को मिलेगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
Published on:
10 Aug 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
