2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social Media Trends : ‘जन्म देने वाला भगवान, मृत्यु देने वाला भी भगवान, बीच में ये लोग कौन हैं ‘

X (Twitter) यूजर्स माधवी लता को दक्षिण भारत में भाजपा नेतृत्व का नया चेहरा बता रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि असदुद्दीन औवेसी को मात देने के लिए भाजपा ने हिन्दुत्व का सही चेहरा उतारा है।

2 min read
Google source verification
Social Media Trends : 'जन्म देने वाला भगवान, मृत्यु देने वाला भी भगवान, बीच में ये लोग कौन हैं '

Social Media Trends : 'जन्म देने वाला भगवान, मृत्यु देने वाला भी भगवान, बीच में ये लोग कौन हैं '

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। एक टीवी शो का इन्टरव्यू वायरल हो रहा है। शो में माधवी से पूछा गया कि हैदराबाद में आप उन गलियों में भी चली जाती है, जहां जाने से लोग डरते हैं, आपको डर नहीं लगता। इस पर माधवी बोली, जन्म देने वाला भगवान है, मृत्यु देने वाला भी भगवान है, बीच में ये लोग कौन है। यूजर्स माधवी को दक्षिण भारत में भाजपा नेतृत्व का नया चेहरा बता रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि असदुद्दीन औवेसी को मात देने के लिए भाजपा ने हिन्दुत्व का सही चेहरा उतारा है।

सनातनी शेरनियां...

एक यूजर ने कमेंट में लिखा जब से आई माधवी लता तब से असद लापता। अन्य यूजर ने माधवी लता एवं अभिनेत्री कंगना रनौत को सनातनी शेरनी बताया। लिखा चुनाव में ये शेरनियां भारी पड़ेगी। माधवी लता के वायरल वीडियो में से एक में वह कह रही है कि औवेसी ने अब तक हैदराबाद की जनता को भ्रमित करने का ही काम किया है। मुस्लिम वर्ग को भी गरीबी से उपर नहीं उठने दिया। मोदी के राज में सबका साथ-सबका विकास होगा। कुछ कमेंट विपक्ष में भी आए और माधवी पर निशाने पर भी लगाए।

तू चल मैं आई... से राहुल गांधी फिनिशर तक

रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने एक चुनावी रैली में राहुल गांधी व कांग्रेस की अलग अंदाज में चुटकी ली। सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। सिंह बोले, कांग्रेस के हाल तो मैंने प्यार किया फिल्म के गाने तू चल मैं आई...जैसी हो गए हैं। उन्होंने तंज में कहा कि जिस तरह क्रिकेट में महेन्द्रसिंह धोनी बेस्ट फिनिशर हैं, उसी तरह कांग्रेस के लिए बेस्ट फिनिशर राहुल गांधी है। आतंकवादी हरकतों के मामले में घर में घुसकर मारने की चेतावनी राजनाथसिंह की चेतावनी के वीडियो भी चर्चा में हैं।

खाके नहीं आए हो क्या...

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के समर्थन में उपवास को लेकर आप नेता संजयसिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में संजयसिंह अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं जोर से बोलो यार, खाके नहीं आए हो क्या। उपवास तो 11 बजे से हैं, सुबह तो नाश्ता करके आए हो ना, इसलिए जोर से बोलिए। वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आए। विरोधी पक्ष क यूजर्स ने व्यंजनों व फास्ट फूड के फोटो शेयर कर तंज कसा। कमेंट में कुछ यूजर्स ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने नाश्ते से भरी प्लेट्स के फोटो भी वायरल किए और तंज कसा।

टिकट के खिलाफ रैलियां...

गुजरात के राजकोट क्षेत्र से पुरुषोत्तम रूपाला को भाजपा का टिकट देने के विरोध में निकाली गई रैलियों के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर रहे। टिकट बदलवाने की मांग के साथ क्षत्रिय समाज ने भाजपा का विरोध शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोगों ने भाजपा के विरोध में सोशल मीडिया एक्स पर हैशटेग के साथ ट्रेंड चलाया।