7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

55 यात्रियों को बस में ही छोड़कर उड़ गई फ्लाइट, DGCA ने Go First को भेजा नोटिस

बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट की फ्लाइट 55 पैसेंजर्स को लिए बिना ही उड़ गई, जिस दौरान फ्लाइट उड़ान भर रही थी उस दौरान यात्री बस से फ्लाइट की ओर आ रहे थे। DGCA ने इसको लेकर एयरलाइंस से रिपोर्ट मांगी है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Jan 10, 2023

gofirst-flight-left-leaving-50-passengers-passengers-waiting-in-the-bus_1.jpg

GoFirst flight flew away leaving 55 passengers on bus, DGCA asked for Explanation

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गो फर्स्ट की फ्लाइट G8-116, 55 पैसेंजर्स को लिए बिना ही रवाना हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सोमवार यानी बीते दिन 9 जनवरी सुबह लगभग 6.30 बजे का है। सिक्योरिटी चेक के बाद यात्रियों को फ्लाइट के पास ले जाने के लिए 4 बसों को भेजा गया था, जिसमें से पहली 2 बसे आगे निकल गईं थी। वहीं अन्य 2 बसों में बैठे यात्रियों को लिए बिना ही फ्लाइट उड़ गई। हालांकि गलती का पता चलते ही एयरलाइंस ने सभी पेसेंजर्स को 4 घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया।

इस घटना को लेकर एयरलाइंस, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और PMO को टैग करते हुए ट्विटर में कई लोगों ने शिकायत किया, जिसमें बताया गया कि फ्लाइट में उड़ान भरते समय करीब 55 यात्री बस में इंतजार ही करते रहे। इन सभी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए गो फर्स्ट एयरलाइंस ने कहा "हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।"

DGCA ने गो फर्स्ट एयरलाइंस से मांगी रिपोर्ट
DGCA ने गो फर्स्ट एयरलाइंस से उस घटना में रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बेंगलुरु से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 यात्रियों को भूल गई थी। न्यूज एजेंसी के अनुसार 55 में से 53 यात्रियों को दिल्ली के लिए दूसरी एयरलाइन के जरिए भेज दिया गया था। वहीं 2 लोगों ने रिफंड मांगा है, जिनका पैसा एयरलाइंस ने रिफंड कर दिया है।

दूसरी फ्लाइट के लिए यात्रियों को 4 घंटे तक करना पड़ा इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन यात्रियों को लिए बिना फर्स्ट की फ्लाइट G8-116 ने रवाना हो गई थी, उन्हें दूसरी फ्लाइट के लिए 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही सभी यात्रियों को फिर से सिक्योरिटी चेक करवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Video: फ्लाइट में बम की खबर और दहशत के 10 घंटे, यात्रियों ने ऐसे गुजारी रात