29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sidhu Moosewala Murder Case : गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार, मूसेवाला केस के आरोपी मंदीप व मनमोहन की हुई मौत

Sidhu Moosewala Murder Case पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में रविवार को हुई गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोना की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
majeepwala.jpg

file photo

पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में रविवार को हुई गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोना की मौत हो गई। एक अन्य गैंगस्टर बठिंडा निवासी केशव गंभीर रूप से घायल है। तीनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। घायल गैंगस्टर केशव को कड़ी सुरक्षा के बीच तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। केशव की हालत गंभीर होने पर उसे भारी सुरक्षा के बीच अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीन घायलों में से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी।
मौके पर डीएसपी (सिटी) जसपाल सिंह ढिल्लों, थाना सिटी तरनतारन के ड्यूटी अधिकारी विपिन कुमार और थाना गोइंदवाल साहिब के ड्यूटी अधिकारी प्रेम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपियों में कहासुनी हुई फिर लोहे की राड से हुई मार

गोइंदवाल साहिब की जेल में मोबाइल फोन का दुरुपयोग हो रहा है और लगातार नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित आरोपी गैंगस्टर मंदीप को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। आरोपियों में कुछ कहासुनी हुई और गैंगस्टरों ने लोहे की राड से एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया।

मंदीप तूफान की मौके पर ही मौत

ए कैटागिरी के गैंगस्टर मंदीप तूफान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनमोहन सिंह मोना ने अस्पताल में दम तोड़ा। सिविल अस्पताल तरनतारन की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डा. जगजीत सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के माध्यम से तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया तो मंदीप तूफान की मौत हो चुकी थी। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़े - कर्नाटक के शिवमोग्गा एयरपोर्ट का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी जानिए