2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold and Diamond Jewellery: 30 फीसदी बढ़ी सोने के गहनों की बिक्री, एक महीने में पॉलिश्ड हीरे के दाम 35 फीसदी घटे

Gold rate in festive Season: महंगाई के बावजूद निखरा सोना-चांदी और इसमें दीवाली के बाद भी तेजी रहेगी।

3 min read
Google source verification
Wedding Season jewelry

Wedding Season jewelry


त्योहारी सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के बाजार में रौनक आ गई है। ज्वैलर्स के मुताबिक नवरात्र में सोने के आभूषणें की बिक्री करीब 30 फीसदी तक बढ़ी है। आगे भी त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इजरायल-हमास युद्ध के कारण सोने की कीमतों में इजाफे के बावजूद आभूषणों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी होने का अनुमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक, त्योहारी सीजन में आभूषणों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी अधिक रह सकती है, जबकि सोने के दाम इस साल अब तक 9 फीसदी और पिछले एक साल में 20 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

सोना महंगा, पॉलिश्डि हीरा 35 फीसदी सस्ता

ज्वैलरी कारोबारियों का कहना है कि इजरायल और हमास में जंग के कारण एमसीएक्स पर 24 कैरेट वायदा सोना की कीमतें 61,000 प्रति 10 ग्राम के करीब तो सर्राफा बाजारों में 3 फीसदी जीएसटी जोड़कर गोल्ड की कीमतें 63,000 रुपए के करीब पहुंच गई है। आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें में और तेजी आने की संभावना है इसलिए लोग अभी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं अक्टूबर में चांदी की कीमतें भी 10 फीसदी बढ़ी है और इसकी कीमतों में और तेजी के आसार हैं जबकि पिछले एक महीने में पॉलिश्डि हीरा 35 फीसदी सस्ता होकर वर्ष 2004 के स्तर पर आ गया है।

दीवाली के बाद भी रहेगी तेजी

त्योहारी सीजन का उत्साह दीवाली के बाद भी जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि इसके बाद ही विवाह का सीजन शुरू हो जाएगा। आभूषण कारोबारियों का कहना है कि इस साल देश में करीब 35 लाख शादियां होनी है और लोगों की आय भी बढ़ी है जिस कारण ग्राहकों का यह उत्साह आगे भी बना रहेगा। लगभग हर ज्वैलर्स के मुंह से सुनने को मिल रहा है कि सोना जल्दी खरीदारी कर लो क्योंकि सोना बहुत महंगा होने वाला है। कीमतें बढ़ने की आशंका से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

डायमंड ज्वैलरी के शौकीनों के चेहरे चमके

त्योहारों में डायमंड ज्वैलरी के शौकीनों के चेहरे चमक रहे हैं। पिछले साल के दशहरा की तुलना में इस साल सर्टिफाइड पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में भारी गिरावट आई है। एक महीने में ही इसकी कीमतें 35 फीसदी घटी है और कुछ श्रेणियों के डायमंड की कीमतें 2004 के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे दशहरा में डायमंड की बिक्री करीब 20त्न बढ़ी है। जानकारों का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध, अमरीका और चीन में मंदी और लैब ग्रोन डायमंड की बढ़ती लोकप्रियता के चलते पॉलिश्ड हीरे की कीमतें कम हुई हैं।

अभी और चमकेगी चांदी

एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर को चांदी की कीमतें 65,666 रुपए प्रति किलोग्राम तक नीचे जाने के बाद 20 अक्टूबर को 73,600 की ऊंचाई तक पहुंच गई और 26 अक्टूबर को 72,000 के आसपास रही। केडिया एडवायजरी के अजय केडिया के मुताबिक यदि गोल्ड-सिल्वर रेश्यो वर्ष 2023 के अंत तक 78 तक चला जाता है तो सिल्वर की कीमतें घरेलू बाजार में 85,000 रुपए के ऊपरी लेवल तक पहुंच सकती है। जियो-पॉलिटिकल टेंशन, मजबूत इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट बाइंग, अर्थव्यवस्था में धीमी तेजी, उच्च महंगाई दर सिल्वर के लिए सपोर्ट फैक्टर्स हैं। इक्विटी में गिरावट की आशंका, रुपए में नरमी सिल्वर की कीमतों को बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को चेताया, फ्लाइट के वेब चेकइन में हर सीट को न दिखाएं पेड