scriptभारत-बांग्लादेश सीमा पर 73 लाख का सोना बरामद | Gold worth 73 lakh recovered on Indo-Bangladesh border | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 73 लाख का सोना बरामद

– खेत में छिपाकर रखे गए थे एक किलो सोने के बिस्किट

Jul 27, 2023 / 06:58 am

Suresh Vyas

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 73 लाख का सोना बरामद

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 73 लाख का सोना बरामद

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बांग्लादेश से सटी सीमा पर लगभग 73 लाख रुपए मूल्य का एक किलोग्राम से ज्यादा सोना बरामद किया है। खेत में छिपाकर रखे सोने के ये बिस्किट बांग्लादेश से भारत में लाए जाने की कोशिश की जा रही थी। सीमा प्रहरियों ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

सीसुब प्रवक्ता ने बताया कि एक पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल सीमांत में तैनात 112वीं बटालियन के सीमा प्रहरियों ने यह बरामदगी की। सूचना के आधार पर सीमा चौकी बिठारी के जवानों ने नाकाबंदी की। इस दौरान मंगलवार दोपहर करीब 1.15 बजे खेत से निकल कर आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की।

सख्ती से पूछताछ के दौरान सोने के बिस्किट खेत में छिपाए होने की जानकारी मिलने पर जवानों ने उसकी निशानदेही पर 1.193 किलोग्राम वजन के सोने के 10 बिस्किट बरामद किए। इनकी अनुमानित कीमत 72,65,489 रुपए आंकी गई है। बिस्किट एक प्लास्टिक बैग में सब्जी की फसल के बीच छिपा कर रखे गए थे। पकड़े गए तस्कर की पहचान उत्तर 24 परगना जिले के दहरकंडा गांव निवासी सफीकुल गोलदार उर्फ मिंटू गोलदार पुत्र गफ्फार गोलदारके रूप में हुई।

बांग्लादेश से आया सोना

पूछताछ में मिंटू ने बताया कि यह सोना उसका पड़ोसी हबीब मोल्ला बांग्लादेश के तस्कर से लाया था। उसने ये बिस्किट एक अन्य तस्कर अलीम दफादार को सौंपे और अलीम ने बिस्किट उसे दे दिए। बीएसएफ को देखकर वह बिस्किट छिपाकर भागने की फिराक में था। बीएसएफ जवानों के जाने के बाद यह सोना उसे अलीम को लौटाना था। सोना छिपाने के लिए उसे तीन हजार रुपए का लालच दिया गया। पकड़े गए तस्कर व सोना बीएसएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय टेंटुलिया को सौंप दिया है।

Hindi News / National News / भारत-बांग्लादेश सीमा पर 73 लाख का सोना बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो