22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.20 करोड़ का सोना जब्त

- तस्करों ने खेत से लौट रहे किसान को बनाया कूरियर

less than 1 minute read
Google source verification
भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.20 करोड़ का सोना जब्त

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.20 करोड़ का सोना जब्त

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक करोड़ बीस लाख रुपए के सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। ये सोना भारत में भेजने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद तस्करों ने खेत से लौट रहे एक किसान को कूरियर बनाया। बीएसएफ ने बरामद सोना व दबोचे गए किसान को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के नदिया जिले के गांव फतेहपुर से लगी सीमा के पास तैनात 8वीं बटालियन के जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर खेत से लौट रहे व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके टिफिन में सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए। लगभग 1989.180 ग्राम सोने के इन बिस्किट का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 1,18,75,405 रुपए आंका गया है।

पकड़े गए 52 वर्षीय किसान नदिया जिले के फतेहपुर गांव निवासी मनोहर पुत्र दौलत विश्वास ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अंततराष्ट्रीय सीमा पर लगी तारबंदी के आगे स्थित खेत गया था। इससे पहले उसके गांव के ही हरू घोष ने उसे बांग्लादेश से सोना लाने के लिए राजी किया। बांग्लादेश के महेशपुर थानान्तर्गत चपटला गांव निवासी मधु मियां ने उसे जीरो लाइन के पास सोने के बिस्किट सुपुर्द किए, जिन्हें वह टिफिन में डालकर ले आया। उसे इस काम के लिए एक हजार रुपए मिलने थे। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने किसान मनोहर को बरामद सोने के साथ कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया।