7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: गर्मी आते ही इस राज्य सरकार की ओर से बड़ी राहत, अब इतनी सस्ती होगी बिजली

Good News: नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में एक रुपये प्रति यूनिट की कटौती होगी, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में बिजली के भारी भरकम बिल से राहत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
Good News: Electricity rates cut by one rupee per unit in Assam

असम में बिजली दरों में एक रुपये प्रति यूनिट की कटौती

Good News: देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बचने के​ लिए लोग अब पंखे, कूलर और एसी का सहारा ले रहे है। इससे बिजली की खपत में बढ़ोतरी होगी और अगले महीने से ​बढ़ा हुआ बिजली की बिल भी आने वाला है। इसी बीच असम सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने असम में बिजली की दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। गर्मी के मौसम से पहले इसे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

1 अप्रैल से लागू होगी नए दरें

बिजली की नई दरें अगले महीने की पहली तारीख से लागू होने जा रही है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में एक रुपये प्रति यूनिट की कटौती होगी, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में बिजली के भारी भरकम बिल से राहत मिलेगी। घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा कृषि, औद्योगिक और वाणिज्यिक टैरिफ में भी 25 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है। बता दें कि यह बजट में किया गया वादा था जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है।

सीएम हिमंत ने पोस्ट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में टैरिफ में कटौती की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, '1 अप्रैल से सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में ₹1/यूनिट की कटौती होगी, जिससे उन्हें गर्मी के चरम पर पहुंचने से पहले बहुत ज़रूरी राहत मिलेगी। कृषि, औद्योगिक और वाणिज्यिक शुल्क में 25 पैसे/यूनिट की कमी की जाएगी। बजट का एक और वादा पूरा हुआ!'

यह भी पढ़ें: Heatwave Alert: देशवासियों पर पड़ने वाली है दोहरी मार, बढ़ेगी बिजली की खपत, उधर गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

पर्यटन में हुई बेतरीन वृद्धि

पर्यटन के क्षेत्र में असम ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री सरमा ने बताया था कि बीते चार साल में असम में पर्यटन में बेहतरीन वृद्धि हुई है और पिछले तीन करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक असम आए हैं। उन्होंने कहा था कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या देश में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में असम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। आपको बता दें कि घरेलू पर्यटकों के अलावा, 2021 से अब तक 60 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक असम घूमने आए।