
अगले साल मार्च-अप्रैल में देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले केंद्र सरकार महंगाई को काबू में करने के लिए खूब प्रयास कर रही है ताकि मतदाता बढ़ती महंगाई को आधार मान कर उनके खिलाफ वोट ना दे। इसी कड़ी में मौजूदा सरकार एलपीजी ग्राहकों को बड़ी राहत देने जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सरकार गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस कदम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9.5 करोड़ लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
महंगाई से मिलेगी राहत
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक यह सरकार की ओर से आम आदमी को महंगाई से राहत देने की एक कोशिश है। मिंट की खबर के मुताबिक, जब पेट्रोलियम और फाइनेंस मिनिस्ट्री से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो इस पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
बता दें कि, बीते महीने 4 अक्टूबर को मोदी कैबिनेट ने 9.5 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 100 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी थी। इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन से पहले देशभर में सभी आम कस्टमर्स को बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूर दी थी। मालूम हो कि फिलहाल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक सिलेंडर के लिए 603 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है, जबकि आम लोग इसके लिए 900 से 920 रुपये खर्च कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश के बाद अब RJD ने पार की सारी हदें, BJP को घेरने के चक्कर में जानिए क्या-क्या कह दिया
मोदी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना साल 2016 में शुरू हुई थी। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो 2019 लोकसभा चुनाव में इस योजना के कारण बीजेपी को महिलाओं का अपार समर्थन मिला था। अब फिर चुनाव मुहाने पर खड़ा है तो सरकार ने साल 2024-26 के लिए 7.5 करोड़ और उज्जवला योजना के तहत फ्री कुकिंग गैस कनेक्शन देने के लिए अतिरिक्त 1650 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: इतनी भद्दी बातें की कि कोई कल्पना नहीं कर सकता... पीएम मोदी का नीतीश और इंडिया गठबंधन पर वार
Published on:
08 Nov 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
