नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 02:59:38 pm
Paritosh Shahi
महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान के बाद माफी मांग ली है। लेकिन उनको सपोर्ट करने के चक्कर में सहयोगी दल राजद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बेहद घटिया स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया है।
जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में महिलाओं को लेकर जिस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल किया उसकी निंदा हर तरफ हो रही है। चौतरफा घिरने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अगले ही दिन माफी मांग ली और साफ लहजे में कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी को बुरा लगा है तो वो शर्मिंदा हैं। उन्होंने खुद अपने बयान की निंदा की और दुख प्रकट करते हुए दो बार माफी मांगी। उनके माफी मांगने को देखकर यह लगता है कि एक तरफ जहां नीतीश कुमार इस मामले को 'डैमेज डैमेज' करते दिखे तो उधर बीजेपी पर निशाना साधने के चक्कर में अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।