scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 20 मई को 8 राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट और जानें वजह | good news public holiday announced on 20th may in Bihar Jammu and Kashmir Maharashtra Odisha Uttar Pradesh West Bengal Jharkhand Ladakh know reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: खुशखबरी! 20 मई को 8 राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट और जानें वजह

Public Holiday in Seven States: देश के कई राज्यों में 20 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। आइये जानते हैं किन राज्यों में स्कूल, कार्यालय, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

नई दिल्लीMay 15, 2024 / 01:51 pm

Paritosh Shahi

Public Holiday in Seven States: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण की वोटिंग के बाद अब बारी पांचवे चरण की है। इस दिन 8 राज्यों की 49 सीटों पर मत डाले जाएंगे। कई राज्य सरकारों ने पहले ही घोषणा कर दी थी की जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उस दिन वहां सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बिहार सरकार ने मार्च महीने में ही चुनाव के दिन को लेकर सवैतनिक अवकाश की घोषणा कर दी थी।

इन सीटों पर होगा मतदान

बिहार– सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
जम्मू एवं कश्मीर– बारामूला
लद्दाख – लद्दाख
महाराष्ट्र – धुले, डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण
ओडिशा – बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
उत्तर प्रदेश – मोहनलालगंज, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
पश्चिम बंगाल – बंगाण, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
झारखण्ड – चतरा, कोडरमा, हज़ारीबाग़

Public Holiday की वजह

लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान 20 मई को होगा। राज्य सरकारों ने वोटिंग परसेंट और लोगों के बीच मतदान को लेकर उत्सुकता बढ़ाने को लेकर इस दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। जहां-जहां चुनाव है उन इलाकों में स्कूल, कार्यालय, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Hindi News/ National News / Public Holiday: खुशखबरी! 20 मई को 8 राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट और जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो