
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान्स में बड़े बदलाव किए हैं। पहले, कंपनियों ने अपने पुराने डेटा प्लान्स को वॉइस और SMS प्लान्स में बदल दिया था, जिसमें डेटा बेनेफिट्स को हटा दिया गया था। हालांकि, TRAI के हस्तक्षेप के बाद, इन कंपनियों ने अपनी कीमतों को घटा दिया है, जिससे ग्राहकों को कम दाम पर बेहतर सेवाएं मिल रही हैं। आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान को कितनी सस्ती दरों पर लॉन्च किया है।
Jio ने पहले 458 रुपये और 1,958 रुपये के दो प्रमुख वॉइस और SMS प्लान्स लॉन्च किए थे। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और लंबी वैलिडिटी की सुविधा दी गई थी।
हालांकि, TRAI के द्वारा इन प्लान्स की समीक्षा की मांग के बाद Jio ने इनकी कीमतों में कटौती की है। अब 458 रुपये वाला प्लान 448 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 1,958 रुपये वाला प्लान अब केवल 1,748 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब यह हुआ कि Jio ने अपने 1,958 रुपये वाले प्लान की कीमत में 210 रुपये की भारी कटौती की है।
Airtel ने पहले 499 रुपये और 1,959 रुपये के वॉइस और SMS प्लान्स लॉन्च किए थे। अब इनकी कीमतों में भी 50 से 110 रुपये की कमी आई है।
इस प्रकार, Airtel ने अपने दोनों प्रमुख प्लान्स की कीमतें घटाकर अपने ग्राहकों को बेहतर और किफायती विकल्प प्रदान किया है।
Vi ने भी अपने पुराने एकल प्लान को बदलकर अब दो नए प्लान्स पेश किए हैं। पहले एक ही प्लान के तहत Vi 1,849 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा दे रही थी। अब इसे बदलकर दो नए प्लान्स की पेशकश की गई है:
Vi ने इस नए बदलाव के साथ अपने ग्राहकों को अधिक विकल्प दिए हैं, जिनमें से वे अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।
TRAI के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान्स की कीमतों में महत्वपूर्ण कटौती की है। इन बदलावों से यह साबित होता है कि ग्राहक अब कम कीमत में अधिक बेनेफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। Jio ने अपने 1,958 रुपये वाले प्लान को 210 रुपये सस्ता कर दिया है, जबकि Airtel और Vi ने भी अपनी कीमतों में कमी की है, जिससे ग्राहक अब पहले से अधिक किफायती दरों पर इन टेलीकॉम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Updated on:
30 Jan 2025 12:47 pm
Published on:
30 Jan 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
