19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maitri Express: कोलकाता से बांग्लादेश जा रही मैत्री एक्सप्रेस में डेढ़ करोड़ का सामान जब्त

- बरामद माल में महंगे मोबाइल, शराब, साड़ियां व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री शामिल

2 min read
Google source verification
Maitri Express: कोलकाता से बांग्लादेश जा रही मैत्री एक्सप्रेस में डेढ़ करोड़ का सामान जब्त

Maitri Express: कोलकाता से बांग्लादेश जा रही मैत्री एक्सप्रेस में डेढ़ करोड़ का सामान जब्त

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका जा रही मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा का सामान बरामद किया गया है। इसमें महंगे मोबाइल, शराब, साड़ियां, कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक्स) व घरेलू सामान शामिल है। लगभग सत्रह लाख से ज्यादा कीमत के मोबाइल व अन्य सामान के साथ दो भारतीयों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी सामान के मालिकों का पता नहीं चल सका।

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर ट्रेन में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में यह बरामदगी गेडे स्टेशन पर हुई। कोलकाता से रवाना हुई इस ट्रेन में भारी मात्रा में सामान की तस्करी किए जाने की सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल सीमान्त की 32वीं बटालियन व आरपीएफ के जवानों ने तलाशी शुरू की। बीएसएफ के श्वान दस्ते के साथ चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान दो यात्रियों के पास बड़ी संख्या में महंगे मोबाइल फोन व साड़ियां मिली। इनके पास ले जाए जा रहे सामान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। दोनों भारतीय यात्रियों कोलकाता अख्तर खान व अब्दुल हलीम के कब्जे से 83 स्मार्ट फोन, 26 मोबाइल एडेप्टर, 48 डाटा केबल, 64 साड़ियां व दस-दस किलो चावल मिले। इस सामान की कीमत 17 लाख 52 हजार 640 रुपए आंकी गई है। दोनों यह सामान ढाका में मोहम्मद रतूल को सौंपने वाले थे। इसके लिए दोनों को तीन तीन हजार रुपए देने का वादा किया गया था।

तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन व घरेलू सामग्री भी लावारिश मिली। इनमें 31 स्मार्ट फोन, 3- की-पैड मोबाइल, साड़ियां, सूट, महिलाओं व पुरुषों के कपड़े, कॉस्मेटिक्स, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, अलग अलग कम्पनियों के 312 ट्रिमर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाइयां तथा महंगी अंग्रेजी शराब की 101 बोतलें शामिल हैं। यह सामान लगभग एक करोड़ 34 लाख, 32 हजार 324 रुपए का है। बरामद माल व दोनों यात्रियों को कस्टम अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है।