25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईफोन हैकिंग मामले में एप्पल के खिलाफ एक्शन, केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस

विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग मामले में सरकार ने मोबाईल निर्माता कंपनी एप्पल को नोटिस भेजा है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिएक्शन टीम यानी (CERT-IN) मामले में जांच शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Apple ‘hacking’ alert row

Apple ‘hacking’ alert row

विपक्ष के कई नेताओं के मोबाईल हैकिंग मामले में अब केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने फोन निर्माता कंपनी एप्पल को नोटिस जारी किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिएक्शन टीम यानी (CERT-IN) मामले में जांच शुरू की है। बता दें कि मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समते कई विपक्षी नेताओं ने एप्पल की ओर से भेज गए मैसेज और ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है।

विपक्ष के आरोप के बाद केंद्र ने जारी किया था बयान

वहीं विपक्ष के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सरकार इस मुद्दे को लेकर चिंतित है और इसकी तह तक जाएगी। उन्होंने आगे कहा था कि देश में कुछ बाध्यकारी आलोचक हैं। एप्पल ने 150 देशों को ये अलर्ट मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा, "जब भी इन बाध्यकारी आलोचकों के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं होता है, तो वे केवल निगरानी ही कहते हैं। उन्होंने कुछ वर्षों तक इसकी कोशिश की है।" पहले भी, हमने उचित जांच की थी और मामले की निगरानी न्यायपालिका द्वारा भी की गई थी, लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं, जिन्होंने कहा था कि उनके दो बच्चों के फोन हैक कर लिए गए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुछ बाध्यकारी आलोचक झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं..."