7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Grameen Bharat Mahotsav: पीएम मोदी ने दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, जानें क्या है उद्देश्य

Grameen Bharat Mahotsav 2025: ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 'विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण' थीम के साथ आयोजित किया गया। यह 4 से 9 जनवरी तक चलेगा।

3 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

PM Modi inaugurates Grameen Bharat Mahotsav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार, 04 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारत मंडपम में आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 में गांव के कारीगरों से भी बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अध्यक्ष शाजी केवी ने भी सम्मानित किया।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उपयोगी होगा कार्यक्रम- PM Modi


ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 के उद्घाटन से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी ही बड़ी होगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी ही बड़ी होगी। इसी को ध्यान में रखकर हमें आज सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।"

ग्रामीणों की बढ़ गई खर्च क्षमता- प्रधानमंत्री

ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "अभी कुछ दिन पहले ही देश में एक बहुत बड़ा सर्वेक्षण हुआ और इस सर्वे में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। 2011 की तुलना में अब गांव के लोगों की क्रय शक्ति लगभग 3 गुना बढ़ गई है, यानि गांव के लोग पहले से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। पहले स्थिति ऐसी थी कि गांव के लोगों को अपनी आय का 50% से ज्यादा हिस्सा खाने पर खर्च करना पड़ता था लेकिन आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि ग्रामीण इलाकों में भी खाने पर होने वाला खर्च 50% तक कम हो गया है और जरूरत की चीजें खरीदने की खर्च क्षमता बढ़ गई है।"

ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्देश्य


जानकारी के अनुसार, ग्रामीण भारत महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक 'विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण' थीम के साथ आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और मास्टरक्लास के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों के भीतर नवाचार को बढ़ावा देना है। बयान के अनुसार, इसके उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन को संबोधित करके और टिकाऊ कृषि प्रथाओं का समर्थन करके, पूर्वोत्तर भारत पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।

महिला सशक्तिकरण पर पर फोकस


ग्रामीण भारत महोत्सव का एक महत्वपूर्ण फोकस उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। साथ ही सहयोगी और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए रोडमैप बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाना और ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन प्रथाओं का लाभ उठाने के बारे में चर्चाओं को प्रोत्साहित करने पर फोकस है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को जे.जे. क्लस्टरों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपीं।

ये भी पढ़ें: ‘मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि देशवासियों को पक्का घर मिले’, दिल्ली में गरजे PM Modi