
GST Council Meeting
GST Rates Cut: जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GOM) की शनिवार को अलग से बैठक हुई जिसमें कुछ वस्तुओं पर GST कम करने और अन्य पर बढ़ाने पर चर्चा की गई। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के संयोजन में हुई इस बैठक में करीब 100 वस्तुओं की GST दरों में बदलाव पर चर्चा हुई। इसमें बोतलबंद पानी (Water Bottle), साइकिल (Cycle), नोटबुक (Notebook) पर GST कम करने पर सहमति बनी। बैठक में व्यापक सहमति बनी कि उपभोक्ता वस्तुओं पर छूट दी जाए और विलासिता और प्रीमियम मूल्य वाली वस्तुओं पर अधिक जीएसटी दर हो।
इसके तहत महंगी घडि़यों (Expensive Watches) और जूतों (Shoes) को 28 फीसदी जीएसटी के उच्चतम स्लैब (GST Slab) में शामिल करने पर सहमति बनी। दरों में इस फेरबदल से राज्यों और केंद्र को 22000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व लाभ होगा जिससे बीमा प्रीमियम (Life Insurance Premium) के लिए जीएसटी दरों (GST Rates Cut) में कमी से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई होगी। प्रस्तावित कर दरों पर भी अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल (GST Council) लेगी। अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दरें तर्कसंगत बनाने के बारे में जीओएम और बैठकें करेगा।
सामान - मौजूद GST - प्रस्तावित GST (% प्रतिशत में)
20 लीटर से अधिक बोतलबंद पानी - 18 - 5
10000 रुपए से कम कीमत की साइकिल - 12 - 5
नोटबुक - 12 - 5
15000 रुपए से ज्यादा के जूते - 18 - 28
25000 रुपए से ज्यादा की घडि़यां - 18 - 28
Updated on:
20 Oct 2024 10:34 am
Published on:
20 Oct 2024 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
