नोएडा वाले ट्विन टावर की तरह चंद सेकेंडों में जमींदोज हुआ सूरत का 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टावर, देंखे Video
बीते दिनों नोएडा के ट्विन टॉवर को चंद सेकेंडों में जमींदोज किया गया था। नोएडा वाले ट्विट टॉवर की तरह ही मंगलवार को गुजरात के सूरत में 85 मीटर ऊंचे कूलिंग टॉवर को चंद सेकेंडों में ध्वस्त किया गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में मात्र 7 सेकेंड में 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर जमींदोज होता दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सूरत में उतरन पावर स्टेशन पर मौजूद 30 साल पुराने कूलिंग टॉवर को मंगलवार को नियंत्रित विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया। इस टावर की लंबाई 85 मीटर थी। इस टावर को सुबह 11.10 ढहाई गई। यह टावर लगभग सात सेकेंड के अंदर ही जमींदोज हो गई। देंखे वीडियो।