29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप का बड़ा दावा- गुजरात में शराबबंदी, फिर भी 15 साल में 845 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मरे

गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर अब विपक्षी दल सवाल उठाने लगे हैं। गुजरात चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में जुटे आप के तीन नेताओं ने एक साथ इस मसले पर सरकार को घेरा है।

3 min read
Google source verification
aap_mla_saurabh.jpg

Gujarat a Dry State But 845 People Died in last 15 years says AAP

गुजरात देश के उन चंद राज्यों में शामिल है जहां शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब पीना, बेचना या किसी भी तरह से शराब के धंधे में शामिल होना कानूनन अपराध है। लेकिन इसके बाद भी राज्य में चोरी-छिपे शराब निर्माण से लेकर खरीद-बिक्री तक का काम होता है। देश के अन्य ड्राई स्टेटों की तरह यहां भी कई बार जहरीली शराब खरीदी-बेची जाती है। ताजा मामला गुजरात के बोटाद जिले से सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर अब विपक्ष के राजनीतिक दल सवाल उठाने लगे हैं।

दरअसल गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई। अभी तक यहां जहरीली शराब के कारण मौत का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है। जिसके बाद विपक्षी दल सवाल उठाना शुरू कर चुके हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतरने की तैयारी में जुटी आम आमदी पार्टी ने इस मसले पर गुजरात सरकार पर निशाना साधा है।

इसी साल के अंत तक गुजरात में होना है विधानसभा चुनाव-
बताते चले कि इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में जुटी है। इस बीच बोटाद जिले की घटना ने आप को गुजरात सरकार को घेरने का एक मौका दे दिया है। इस मामले में मंगलवार को गुजरात पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए, वहीं पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि बीते 15 सालों में 845 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो चुकी है।

केजरीवाल बोले- गुजरात ड्राई स्टेट तो फिर कैसे हो रही शराब की बिक्री-
गुजरात पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे संज्ञान में एक बहुत ही दुखद घटना आई है कि भावनगर में जहरीली शराब पीने से 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके बाद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गुजरात ड्राई स्टेट है तो राज्य में खुलेआम शराब की बिक्री कैसे हो रही है। इससे किसे फायदा हो रहा है?

आप के प्रवक्ता ने 845 से अधिक मौतों का दावा किया-
केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात में यह पहली बार नहीं है, जब जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई हो। आखिर सरकार इसपर ध्यान क्यों नहीं दे रही है। दूसरी ओर आप विधायक और पार्टी प्रवक्ता ने इस मामले में गुजरात के राजनेताओं को लपेटे में लिया। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि गुजरात ड्राई स्टेट है, फिर भी 15 साल में 845 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है।

नेताओं के संरक्षण में चल रहा धंधा- सौरभ
आप नेता सौरभ ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतना बड़ा ऑर्गनाइज्ड नेटवर्क किन राजनेताओं के संरक्षण में चल रहा है? शराबबंदी से सरकार को 15,000 करोड़ का नुकसान हो रहा है लेकिन शराब तो खुलेआम बिक रही है। तो ये पैसा किसकी जेब में जा रहा है?' उन्होंने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। सौरभ ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं गुजरात की तरह दिल्ली में भी नकली और जहरीली शराब का कारोबार चले। जब से दिल्ली सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लाई है, ये लोग बहुत परेशान हैं। ये लीगल दुकानें हटाकर वही पुराना धंधा शुरू करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः गुजरात पुलिस का बड़ा दावा, जहरीली शराब की जगह सीधा दे दिया गया केमिकल, 10 गिरफ्तार

संजय सिंह ने गुजरात के सीएम से मांगा इस्तीफा-
केजरीवाल और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के अलावा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुजरात के मसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गुजरात में 27 से अधिक लोगों की जान नहीं गई, उनकी हत्या की गई है। गुजरात की भाजपा सरकार के नेतृत्व में नकली शराब का धंधा चल रहा है। भाजपाइयों को इसमें करोड़ों रुपए की रिश्वत मिलती है। गुजरात के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

Story Loader