
ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत (Photo source- Patrika)
गुजरात के मोरबी जिले में हाइवे पर एक कार दो ट्रकों की चपेट में आ गई जिसके चलते भीषण हादसा हो गया। यह हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे हरिपर गांव के पास से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर हुआ। हादसा इतना भयानक था कि इसमें दो बच्चों समेत चार लोग जिंदा ही जल गए। पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हाइवे पर एक गलत साइड से आता हुआ कंटेनर अचानक पलट गया था, जिसके चलते पास से जा रहे एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई और उनमें सवार व्यक्तियों की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक और कार जैसे ही आपस में भिड़े दोनों वाहनों में आग लग गई और कार में मौजूद दो स्कूली छात्रों और ट्रक में सवार दो व्यक्ति जल कर मर गए। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्र कच्छ जिले के रहने वाले थे और जूनागढ़ में एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। मृतक छात्रों की पहचान रुद्र गुजारिया (15) और जामिन बाबरिया (17) के रूप में की गई है। रुद्र और जामिन छुट्टियों में अपने घर जा रहे थे और तभी रास्ते में हादसे के शिकार हो गए।
इनके अलावा ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति भी जल कर मर गए। उनमें से एक की पहचान राजस्थान के रहने वाले शिवराम नाई के रूप में हुई है वहीं दुसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मोरबी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस हादसे में सात अन्य लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
08 Aug 2025 03:43 pm
Published on:
08 Aug 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
