28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार, रूस से पढ़ाई कर लौटी डॉ. पायल कुकरानी को BJP ने दिया है टिकट

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में एक नाम डॉ. पायल कुकरानी का भी है। डॉ. पायल अभी तक घोषित सभी उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है।

2 min read
Google source verification
payal_kukrani.jpg

Gujarat Assembly Election 2022: BJP Nominated Dr. Payal Kukrani From Ahmedabad Naroda Seat

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 10 नवंबर को बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल है। एक ऐसा ही नाम डॉ. पायल कुकरानी है, डॉ. पायल को अहमदाबाद के नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिला है। डॉ. पायल अभी तक घोषित की गई उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार बताई जाती है।

मात्र 29 वर्षीय डॉ. पायल को बीजेपी ने सीटिंग विधायक का टिकट काटकर अहमदाबाद के नरोदा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी से टिकट मिलने के बाद डॉ. पायल के परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर है। रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौटी डॉक्टर पायल अहमदाबाद में बीते 4 साल से डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही हैं। उनका परिवार बीजेपी से काफी लंबे समय से जुड़ा है। लेकिन बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद खुद डॉ. पायल को भी नहीं था।


डॉ. पायल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने टिकट के लिए अप्लाई तो किया था लेकिन इसका यकीन नहीं था कि मुझे टिकट मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं बेहुद खुश हूं कि पार्टी ने मुझपर भरोसा दिखाया है। मेरे पिता ने पार्टी को 40 साल दिए, मेरी मां पार्षद है। पायल ने बताया कि मां के चुनाव प्रचार में मैं भी शामिल होया करती थी। डोर टू डोर कैंपने भी किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं चुनाव जीतकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी।


इस सीट पर बीजेपी ने सिटिंग विधायक बलराम थवानी का टिकट काट दिया है। लेकिन कार्यकर्ता कहते हैं कि उससे कोई विरोध नहीं होगा। डॉ. पायल ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सिविल अस्पताल अहमदाबाद में अपनी सेवाएं दी थी। अभी वो अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में है।

2008 में स्कूली पढ़ाई पूरी करने वाली डॉ. पायल ने 2010 में रूस की स्मोलेंस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की। 2016 में वो वापस भारत लौट कर आई। तब से अहमदाबाद में डॉक्टरी के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में जुटी है।

यह भी पढ़ें - गुजरात चुनावः बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, जानिए किन्हें कहां से मिला टिकट

Story Loader