International Yoga DAY: गुजरात में मेहसाणा जिले में स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मभूमि वडनगर के ऐतिहासिक शर्मिष्ठा तालाब परिसर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में शनिवार को राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान 2121 योग साधकों ने एक साथ भुजंगासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्यभर में योग दिवस पर महानगर पालिका से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया। हमें संस्कृति के सम्मान तथा विरासत के गौरव के साथ मेदस्विता मुक्त गुजरात-स्वस्थ गुजरात का सामूहिक संकल्प कर योग की प्राचीन परंपरा को जन आंदोलन बनाना है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, गुजरात योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत, सांसद हरि पटेल, विधायक किरीट पटेल, सरदार चौधरी व मुकेश पटेल, दूध सागर डेयरी के अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित योग साधक उपस्थित रहे। सभी ने विशाखापट्टनम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सीधा प्रसारण देखा।
-गुजरात ने वर्ष 2023 में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूरत में एक साथ 1.50 लाख लोगों की सामूहिक योग साधना का रिकॉर्ड
-1 जनवरी 2024 को एक साथ 108 स्थानों पर 50 हजार लोगों के सामूहिक सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त किया है।
Updated on:
22 Jun 2025 08:27 am
Published on:
22 Jun 2025 08:26 am