19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गुजरातः द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू; बरमूडा, टॉप, स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस में एंट्री नहीं

Dwarkadhish Temple New Rule: गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के नियम में बदलाव किया गया है। यदि आप द्वारकाधीश जाने का प्लान बना रहे हैं तो नए नियमों की जानकारी जरूर ले लें।

गुजरातः द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू
गुजरातः द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू

Dwarkadhish Temple New Rule: गुजरात के द्वारका में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाने का प्लान यदि आप बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल द्वारकाधीश मंदिर में प्रवेश के नियम में बदलाव किया गया है। ऐसे में नए नियमों का पालन नहीं करने की दशा पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं के पोशाक पर नया नियम लागू किया है। देश के अन्य मंदिरों की तरह द्वारकाधीश मंदिर प्रशासन ने भी यहां ड्रेस कोड (Dwarkadhish Temple Dress Code) जारी किया है। ड्रेस कोड के जरिए कुछ खास तरह के कपड़ों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। आइए जानते हैं क्या है द्वारकाधीश मंदिर के ड्रेस कोड।

गुजराती-हिंदी-अंग्रेजी में दिए गए निर्देश

मंदिर के बाहर चारों तरफ ड्रेस कोड को लेकर गुजराती-हिंदी-अंग्रेजी भाषा में लिखे बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

देश के अन्य मंदिरों में भी ड्रेस कोड

मालूम हो कि हाल ही में उत्तराखंड के तीन मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था। इससे पहले मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके बाद UP, मध्यप्रदेश के कई मंदिरों में भी यही नियम लागू किया जा चुका है। मंदिरों में भक्तों से हिंदू संस्कृति का पालन करने के साथ ध्यान भटकाने वाले अतरंगी और छोटे कपड़े नहीं पहनकर आने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें - मंदिरों में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, छोटे कपड़ों में मंदिर नहीं आ सकेंगी लड़कियां