8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: शादी के चौथे दिन महिला ने करवाई पति की हत्या, ममेरे भाई बना वजह

Gujarat Crime: गुजरात के गांधीनगर में महिला ने शादी के चौथे ही दिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Crime

Gujarat Crime

Gujarat Crime: गुजरात के गांधीनगर से एक चौंकाने वाला केस सामने आया है। एक पत्नी ने अपनी शादी के चौथे दिन ही पति का मर्डर करवा दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन घरवालों ने दूसरी जगह शादी करवा दी। महिला ने शादी के चौथे ही दिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। मामले में पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर में रहने वाली पायल से हुई थी। भाविक शनिवार को अपनी पत्नी पायल को लेने ससुराल आया हुआ था। भाविक जब पायल को लेकर वापिस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों को भाविक की बाइक मिली और आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। दरअसल, शादी के 4 दिन बाद ही घटना होने पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ।

पत्नी ने कबूला जुर्म

पूछताछ करने पर पायल ने हत्या की बात कुबूल कर ली। पायल ने बताया कि उसने ही भाविक की लोकेशन अपने प्रेमी कल्पेश को दी थी। कल्पेश ने अपने भाइयों के साथ भाविक की गाड़ी को टक्कर मारकर अगवा कर लिया। इसके बाद भाविक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और लाश को नहर में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: Triple Murder से मचा हड़कंप, पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी से झूला सिराज, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप