6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

तमिलनाडु में 282 बच्चे H1N1 वायरस से हुए संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

तमिलनाडु में 282 बच्चे H1N1 वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मा॰ सुब्रमण्यम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने H1N1 वायरस के लक्षण बताते हुए बच्चों के साथ ही माता-पिता को भी सतर्क रहने के लिए कहा।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Sep 15, 2022

h1n1-virus-detected-in-282-children-in-tamil-nadu-health-minister-ma-subramanian-says-no-need-to-panic.jpg

H1N1 virus detected in 282 children in Tamil Nadu, Health Minister Ma. Subramanian says no need to panic

कोरोना महामारी के बाद तमिलनाडु में H1N1 वायरस का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मा॰ सुब्रमण्यम ने चेन्नई के एग्मोर में बच्चों के अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि राज्य में 282 बच्चे H1N1 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 13 बच्चे सरकारी अस्पताल, 215 बच्चे निजी अस्पतालों और 54 बच्चे घरों में आइसोलेशन हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें बताया गया है कि राज्य में H1N1 वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण अस्पतालों की क्षमता कम हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री मा॰ सुब्रमण्यम ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हमने पहले भी देखा है कि मानसून से पहले जलवायु परिस्थितियों में बदलाव के कारण बच्चों को बुखार और सर्दी होना सामान्य है। कोरोना महामारी के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क पहनने जैसे उपायों के कारण ऐसे मामलों में कमी आई है।


एगमोर अस्पताल में 129 बच्चे हैं भर्ती
चेन्नई के एग्मोर में बच्चों के अस्पताल का निरीक्षण करने आए स्वास्थ्य मंत्री मा॰ सुब्रमण्यम से जब एगमोर अस्पताल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि यहां पर 129 बुखार की शिकायत के कारण भर्ती हैं। इनमें से कोई भी बच्चा H1N1 वायरस से संक्रमित नहीं हैं। 18 बच्चों को डेंगू है और बाकी बच्चों को सामान्य बुखार है। उन्होंने बताया कि भले ही ये बच्चे H1N1 वायरस से संक्रमित नहीं हैं, लेकिन सभी भर्ती बच्चों के लिए 3 से 5 दिनों तक इलाज और सुरक्षित रूप से आइसोलेट करना अनिवार्य किया गया है।

फेस मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
स्वास्थ्य मंत्री मा॰ सुब्रमण्यम ने कहा कि बुखार, सर्दी, खांसी, सिरदर्द, गले में दर्द और थकान H1N1 वायरस से संक्रमित लोगों के लक्षण हैं। इससे बचाव के लिए बच्चों के साथ ही माता-पिता को भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह वायरस दूसरों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 2 सालों में इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों को काफी हद तक कम कर दिए हैं। अब इससे बचाव के लिए भी सभी लोग फेस मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ ही H1N1 वायरस से संक्रमित बच्चों से दूरी बना कर रखें।

सभी सरकारी अस्पतालों को भेजा गया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग ने H1N1 वायरस को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों को नोटिस भी भेजा है। स्वास्थ्य मंत्री मा॰ सुब्रमण्यम ने बताया कि अस्पतालों को बच्चों और उन्हें दी जाने वाली दवाओं की निगरानी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी को भी बुखार की दवा देने से मना किया गया है, भले ही सामान्य बुखार ही क्यों न हो।