3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर AIIMS में आधे दिन की छुट्टी, जानें कब से कब तक बंद रहेगा अस्पताल

AIIMS: एम्स द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक AIIMS में छुट्टी रहेगी।

2 min read
Google source verification
 Half day holiday in AIIMS on the occasion of inauguration of Ram mandir know from when till when the hospital will remain closed

AIIMS: एम्स द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक AIIMS में छुट्टी रहेगी।

सोमवार यानी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर देश भर के कई राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर ने इस खुशी में आधे या पूरे दिन का छुट्टी का ऐलान किया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान सभी क्रिटिकल क्लिनिकल सर्विस बिना काम करते रहेंगे।

कब तक बंद रहेगा AIIMS

बता दें कि एम्स द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक AIIMS में छुट्टी रहेगी। सर्कुलर में बताया गया है कि एम्स के सभी सेक्शन, यूनिट, सभी सेंटर्स के साथ ही एम्स अधिकारियों और मेडिकल विभागों के एचओडी, ब्रांच ऑफिस के स्टॉफ की भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान ओपीडी सेवाएं भी बंद रहेंगी और छुट्टी का असर सर्जरी पर भी पड़ सकता है। इसके चलते जिन मरीजों सर्जरी के लिए अपॉइंटमेंट दिया गया है, उसे कैंसल कर दूसरा अपॉइंटमेंट दिया जाएगा।

जारी रहेगी आपातकालीन सेवा

AIIMS ने बताया कि छुट्टी के ऐलान के बाद भी क्रिटिकल क्लिनिकल सेवाओं के साथ ही शाम की ओपीडी जारी रहेगी। वहीं, दिल्ली का आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल भी अयोध्या राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पर 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि, यहां भी सभी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। ओपीडी पंजीकरण काउंटर दोपहर 1:30 बजे खुलेंगे। वहीं, दिल्ली सरकार पहले ही 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर चुकी है। यह छुट्टी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर ऐलान किया गया है।


केंद्र सरकार ने किया आधे दिन की छुट्टी का ऐलान

22 जनवरी को भगवान रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार शाम रामलला की पहली तस्वीर सामने आई। जिसे देख हर राम भक्त का मन मुदित हो जाएगा। पूरे देश का महौल इस समय राममय हो गया है। हर चौक-चौराहे पर भगवान राम का भजन बज रहा है, मंदिर का सफाई अभियान भी जारी है। इस भव्य और दिव्य आयोजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अलावा 9 राज्यों ने भी सभी कार्यालयों और स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।

अब तक कुल 8 राज्यों में छुट्टी घोषित

महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड समेत अब तक कुल आठ राज्यों में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए छुट्टी घोषित की जा चुकी हैं। इन तीन राज्यों के अलावा, उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान भी बंद रखने का ऐलान हो चुका है। बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रेदश में भी 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली और असम में भी ऐसा ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel: राम मंदिर उद्धाटन से पहले यूपी समेत इन राज्यों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल